सार
एलन मस्क का यह क्लोन अकाउंट अचानक सुर्खियों में तब आया जब इस अकाउंट से भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' के लिरिक्स ट्वीट किया था। पहली नजर में देखने वालों को लगा कि खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क का अकाउंट हैक हो गया है, जिसके बाद लोगों ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरू कर दिया।
टेक न्यूज. Man Behind Elon Musk Tweets in Hindi: बीते कुछ दिनों से चर्चा में चल रहे एलन मस्क (Elon Musk) के क्लोन अकाउंट को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि इयान वुलफोर्ड (@iawoolford) के नाम से बने इस हैंडिल पर प्रोफाइल पिक से लेकर कवर इमेज तक एलन मस्क की थी। इस अकाउंट को ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हिंदी प्रोफेसर इयान वुलफोर्ड चला रहे थे जो ऑस्ट्रेलिया के एक कॉलेज में हिंदी के प्रोफेसर हैं। अब ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया। हालांकि, उनका अकाउंट सस्पेंड किए जाने के पीछे बड़ी ही मजेदार वजह है।
यूजर्स को लगा हैक हो गया है मस्क का अकाउंट
दरअसल, 5 नवंबर की सुबह एलन मस्क का यह क्लोन अकाउंट अचानक सुर्खियों में तब आया जब इस अकाउंट से भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' के लिरिक्स ट्वीट किया था। पहली नजर में देखने वालों को लगा कि खुद ट्विटर के मालिक एलन मस्क का अकाउंट हैक हो गया है, जिसके बाद लोगों ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरू कर दिया। @iawoolford के इस अकाउंट से कई और मजेदार ट्वीट़स भी किए गए थे। यहां देखें...
ऐसे हुई फेक अकाउंट की पहचान
बता दें कि यह अकाउंट अब सस्पेंड हो गया है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो यह अकाउंट ऑस्ट्रेलियाई हिंदी प्रोफेसर इयान वुलफोर्ड का था जो ऑस्ट्रेलिया के एक कॉलेज में हिंदी के प्रोफेसर हैं। इयान के प्रोफाइल की DP से लेकर Cover pic तक एलन मस्क के अकाउंट की तरह ही थी। बता दें कि ट्विटर में यह फीचर उपलब्ध है कि यूजर आप नाम से लेकर बायो तक बदल सकते हैं, हालांकि हैंडल एक ही नाम का बनता है जिसकी बदौलत ही इयान वुलफोर्ड की पहचान हुई। इयान इससे पहले भी अपने हिंदी प्रेम को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें...
79,900 का iPhone 14 यहां मिलेगा 59,400 रुपए में, जानिए कैसे बचा सकते हैं पूरे 20,500 रुपए
बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने ढूंढा सस्ती LCD बनाने का तरीका, 2D नैनो मटेरियल्स तकनीक का किया इस्तेमाल
Iron Man समेत मार्वल सुपरहीरोज पर 3 वीडियो गेम बनाएगी EA, कंसोल और पीसी दोनों पर होंगे अवेलेबल