किसके लिए बेहतर है जियो का ₹198 प्लान?
अगर आपका बजट सीमित है, आप कम समय के लिए रिचार्ज चाहते हैं और आपके इलाके में जियो का 5G नेटवर्क उपलब्ध है, तो ₹198 वाला जियो प्लान एक स्मार्ट चॉइस बन सकता है। वहीं, लंबी वैलिडिटी और थोड़ा कम डेटा रोज़ाना इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए एयरटेल का 349 रुपये वाला प्लान ज्यादा उपयुक्त हो सकता है।
कम कीमत में Unlimited 5G Data की तलाश कर रहे यूज़र्स के लिए जियो का 198 रुपये वाला प्लान फिलहाल सबसे किफायती विकल्पों में गिना जा सकता है। सही नेटवर्क कवरेज और 5G फोन होने पर यह प्लान पैसे की पूरी वसूली कराता है, जबकि एयरटेल का विकल्प अब भी ज्यादा बजट की मांग करता है।