अगले महीने S26 लॉन्च से पहले, अमेज़न पर सैमसंग गैलेक्सी S25 पर भारी छूट है। इसकी कीमत ₹82,999 से घटकर ₹66,300 हो गई है। बैंक ऑफर्स के साथ यह ₹64,800 में मिल सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप और 50MP कैमरा है।
सैमसंग अगले महीने S26 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी में है। इसीलिए, अमेज़न पर मौजूदा सैमसंग गैलेक्सी S25 पर भारी छूट मिल रही है। गैलेक्सी S25 अब ₹67,000 से भी कम में मिल रहा है, जो अब तक की सबसे सस्ती डील है। यह फोन चार स्टाइलिश रंगों में आता है और इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप है। खरीदार बैंक और कार्ड ऑफर्स का इस्तेमाल करके इसकी कीमत और भी कम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि यह डील कैसे मिलेगी।
अमेज़न पर सैमसंग गैलेक्सी S25 पर छूट
अमेज़न ने सैमसंग गैलेक्सी S25 5G की कीमत इसकी असली लॉन्च कीमत ₹82,999 से घटाकर ₹66,300 कर दी है। कुछ क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों को ₹1,500 का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट मिलेगा, जिससे कीमत घटकर ₹64,800 हो जाएगी। अमेज़न आसान EMI प्लान भी दे रहा है, जो ₹2,331 से शुरू होते हैं। साथ ही, नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन है। अगर आप अपना पुराना गैजेट एक्सचेंज करते हैं, तो आप ₹42,000 तक और बचा सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S25 5G के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी S25 5G में 120Hz तक के रिफ्रेश रेट वाली 6.2 इंच की एमोलेड स्क्रीन है। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट लगा है। साथ ही, इस स्मार्टफोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,000 mAh की बैटरी और 25 वॉट का वायर्ड चार्जर है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 16 पर आधारित वन यूआई 8 पर चलता है। कैमरा सेक्शन में, इस डिवाइस में 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रावाइड और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
