Jio यूजर के लिए बुरी खबर ! बंद हुए ये पॉपुलर प्रीपेड प्लान, यहां देखें नई लिस्ट

Jio ने भारत में 499 रुपए, 666 रुपए, 888 रुपए और 2,499 रुपए के प्रीपेड प्लान बंद कर दिए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2021 3:56 AM IST

टेक डेस्क. Jio ने सितंबर में Diseny +Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ भारत में चार नए प्रीपेड प्लान की घोषणा की थी। इन योजनाओं में 499 रुपये, 699 रुपए, 888 रुपए, 2,499 रुपए और 599 रुपए वाले प्लान शामिल थे। इस हफ्ते की शुरुआत में Airtel और Vi द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी के कुछ दिनों बाद, Jio ने देश में अपनी प्रीपेड योजनाओं को संशोधित किया। अब ऐसा लग रहा है कि  Jio ने 499 रुपए, 666 रुपए, 888 रुपए और 2,499 रुपए के प्लान को बंद कर दिया है क्योंकि यके सारे प्लान अब Jio वेबसाइट पर नहीं दिखाई दे रहे हैं।

नए प्लान को किया गया है अपडेट

Latest Videos

Jio के पास फिलहाल केवल 601 रुपए का प्लान है जो Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। 499 रुपए, 666 रुपए, 888 रुपए और 2,499 रुपए की वाले प्लान टैरिफ वृद्धि सूची का हिस्सा नहीं थीं, जिसे दूरसंचार ऑपरेटर ने रविवार, 28 नवंबर को जारी किया था। Jio के 3GB प्रतिदिन के डेटा प्लान में 419 रुपए, 601 रुपए, 1199 रुपए और 4199 रुपए शामिल हैं। 601 रुपए के प्लान में एक्स्ट्रा 6GB डेटा मिलता है। Jio के पास 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ कोई 3GB डेटा प्लान नहीं है क्योंकि वे केवल 28 दिनों, 84 और 365 दिनों के लिए उपलब्ध हैं।

3GB डेटा के लिए जुड़े नए प्लान

419 रुपए का Jio प्लान 28 दिनों की वैधता, प्रति दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और Jio ऐप के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। 601 रुपए के प्लान में भी एक जैसे ही ऑफर हैं  लेकिन यह Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। टेलीकॉम नेटवर्क एक्स्ट्रा 6GB डेटा दे रहा है। 1199 रुपए के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस, हर दिन 3GB डेटा और Jio ऐप का एक्सेस मिलता है। अंत में, 4199 रुपए का प्लान  365 दिनों की वैलिडिटी प्रति दिन 3GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और  Jio ऐप के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

यह भी पढ़ें.

रिपोर्ट: Facebook और Instagram ने अक्टूबर में भारत में 1.8 करोड़ से ज्यादा पोस्ट हटाए, जानिए क्यों

अक्टूबर महीनें में WhatsApp ने इंडिया में बैन किए 20 लाख से ज्यादा अकाउंट, ना दोहराएं ये गलतियां

इंडिया में लॉन्च हुआ Nothing Ear 1 Carbon Neutral Black Edition Earbuds, क्रिप्टोकरंसी से खरीद पाएंगे आप

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ