Xiaomi ने बच्चों को ध्यान रखते हुए एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है।स्मार्टवॉच में 1.78 इंच की रेटिना डिस्प्ले दी गई है, डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।
टेक डेस्क. Xiaomi ने बच्चों को ध्यान रखते हुए एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिसका नाम Mi Rabbit Children Learning Watch Pro रखा है। इस स्मार्टवॉच में सबकुछ अपग्रेडेड फ़ीचर्स दिया गया है। पहले के मॉडलों से इसमें बहुत सारे नये फ़ीचर्स को जोड़ा गया है। जैसे ड्यूल कैमरा सेटअप, NFC सपोर्ट, 3D फ्लोर पोजिशनिंग दिए गए हैं। स्मार्टवॉच की कीमत 1,299 युआन रखी गई है। इसे फिलहाल प्री-आर्डर के लिए बुक कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में 1GB रैम और 8 GB का स्टोरेज दिया गया है।
कम क़ीमत में शानदार फ़ीचर्स
इस स्मार्टवॉच में 1.78 इंच की रेटिना डिस्प्ले दी गई है, डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। ये पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जिसमें वॉटरडड्रॉप नॉच के साथ डिज़ाइन दिया गया है। अगर बात करें फंक्शन की तो स्मार्टवॉच में WeChat, QQ वॉयस चैट और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स दिए गये हैं। इसमें पैरेंट्स के लिये एक नया फ़ीचर दिया गया है, जिसमें पैरेंट ये कंट्रोल कर पाएंगे कि उनका बच्चा किससे वीडियो कॉल कर रहा या किससे चैट कर रहा है।
स्मार्टवॉच में मौजूद हैं सारे ट्रैकिंग सेंसर
स्मार्टवॉच में जीपीएस और पढ़ने के लिये ऐप दिया गया है। ये स्मार्टवॉच हार्ट रेट भी मॉनिटर करती है। इसमें कई तरह के स्पोर्ट मोड दिए हैं जैसे रनिंग, साइकिलिंग, वॉकिंग, माउंटेनिंग । इस वॉच में PPG हार्ट रेट सेंसर दिया गया है जो ट्रैकिंग के दौरान दिल को लगातार मॉनिटर करता रहता है। हार्ट रेट ज्यादा होने पर वार्निंग भी देता है। Xiaomi की यह वॉच GPS और बेस स्टेशन जैसे पोजिशनिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें
Oppo A95: Samsung से पंगा लेने आ रहा है धांसू Smartphone, लीक से हुआ खुलासा
Telegram ने जारी किया नया अपडेट, यूजर्स को मिलेगा WhatsApp से भी एडवांस फीचर्स
JioPhone Next : बिना रजिस्ट्रेशन किये नहीं ले पाएंगे फ़ोन, ऐसे करें WhatsApp से घर बैठे बुक