10 नवंबर से शुरू होगी Micromax IN Note और IN 1b की प्री-बुकिंग, जानें फीचर्स

Published : Nov 09, 2020, 03:54 PM IST
10 नवंबर से शुरू होगी Micromax IN Note और IN 1b की प्री-बुकिंग, जानें फीचर्स

सार

पहले माइक्रोमैक्स (Micromax) ने घोषणा की थी कि उसके स्मार्टफोन Micromax IN Note 1 और Micromax In 1b 24 नवंबर से मिलेंगे। लेकिन अब कंपनी ने कहा है कि फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) में 10 नवंबर से इनकी प्री-बुकिंग कराई जा सकेगी।   

टेक डेस्क। पहले माइक्रोमैक्स (Micromax) ने घोषणा की थी कि उसके स्मार्टफोन Micromax IN Note 1 और Micromax In 1b 24 नवंबर से मिलेंगे। लेकिन अब कंपनी ने कहा है कि फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) में 10 नवंबर से इनकी प्री-बुकिंग कराई जा सकेगी। फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से इन फोन की प्री-बुक कराई जा सकती है। हालांकि, लॉन्च इवेंट में कंपनी ने जानकारी दी थी कि इन फोन की बिक्री 24 नवंबर से होगी।

कीमत
माइक्रोमैक्स इन नोट 1 (Micromax in note 1) के 4 GB रैम व 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपए है। वहीं, 4 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वेरियंट 12,499 रुपए में आ रहा है। यह फोन ग्रीन और वाइट, दो कलर में मिलेगा। माइक्रोमैक्स इन 1बी (Micromax IN 1b) के 2 GB रैम व 32 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपए और 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,999 रुपए है। यह हैंडसेट ग्रीन, पर्पल और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है।

Micromax IN Note 1 के स्पेसिफिकेशन्स
माइक्रोमैक्स इन नोट 1 (Micromax IN Note 1) में 6.67 इंच फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 4 GB रैम व 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में 5000mAh बैटरी है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा
Micromax IN Note 1 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ रियर पर 5 मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। माइक्रोमैक्स का यह फोन एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कंपनी का दावा है कि यह हैंडसेट बिना कोई ब्लोटवेयर के क्लीन यूजर इंटरफेस के साथ आता है। कंपनी ने कम से कम 2 साल तक OS अपग्रेड का भी वादा किया है।

Micromax In 1b का स्पेसिफिकेशन्स
Micromax In 1b में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन पर छोटी वाटरड्रॉप नॉच दी गई है, जिसमें फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 32 GB व 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज और 2 GB व 3 GB रैम के ऑप्शन मिलते हैं। माइक्रोमैक्स के इस फोन में 5000mAh बैटरी है। यह 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कैमरा
इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। Micromax In 1b में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह बजट स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉइड 10 के साथ आता है। इसे दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट दिए जाने का वादा कंपनी ने किया है।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स