Motorola जल्द लॉन्च करेगा अपना पहला Flagship स्मार्टफोन, बैक कवर से होगा चार्ज, मिलेगा एयर जेस्चर का स्पोर्ट


Moto Edge X30 या Edge 30 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच OLED FHD+ डिस्प्ले, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर सरगम ​​कवरेज, HDR10+ और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 

टेक डेस्क. Motorola 24 फरवरी को वैश्विक बाजार में साल की अपनी पहली फ्लैगशिप सीरीज पेश करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एज सीरीज में एक नए एंट्री की घोषणा करेगी - Edge 30 Pro, जिसे ग्लोबल मार्केट के लिए एज एक्स30 और एज 30 के लिए रीबैज किया गया है। इस बीच, कंपनी एक और स्मार्टफोन की भी घोषणा कर सकती है। Edge 30 सीरीज़, एज 30 अल्ट्रा।  अब, एक नए लीक से पता चलता है कि मोटो एज 30 प्रो के लिए स्टाइलस और फोलियो केस भी ला सकता है।

ये भी पढ़ें- WhatsApp यूजर के लिए बुरी खबर! दिसंबर महीने में बैन किये 20 लाख से ज्यादा अकॉउंट

Latest Videos

Moto Edge X30 की स्पेसिफिकेशन

Moto Edge X30 या Edge 30 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच OLED FHD+ डिस्प्ले, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर सरगम ​​कवरेज, HDR10+ और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आता है जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Edge X30 में 5,000mAh की बैटरी है जो 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, एज X30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f / 1.88 अपर्चर लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी OV50A40 सेंसर, 5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का तीसरा सेंसर है। इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में पंच-होल कटआउट के अंदर 60MP का सेंसर लगा है।

ये भी पढ़ें- WhatsApp यूजर ध्यान दे ! गलती से भी ना करें इस ऐप का इस्तेमाल, वरना लीक हो सकता है आपका डेटा

Moto Edge X30 का डिजाइन

स्मार्टफोन की स्टाइलस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन XDA की रिपोर्ट है कि यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा। रिपोर्ट बताती है कि स्टाइलस एयर जेस्चर और वायरलेस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। फोलियो केस में स्टाइलस को पीठ पर रखा जा सकता है, उपयोग में न होने पर इसे वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है।  इसके अलावा, केस से स्टाइलस को हटाने से ब्लूटूथ एक्टिव हो जाता है और एक ऐप खुल जाता है। फोलियो केस में बीच में एक वर्टिकल स्ट्राइप है जो फोन के ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले को दर्शाता है। हम एक किकस्टैंड और एक पेन भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

अब Youtube Short में जुड़ेगा Voiceover Feature, जानिए कैसे करेगा काम

इंडिया में लॉन्च हुई Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच, 10 दिन का मिलेगा बैटरी बैकअप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News