OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन हुई ऑनलाइन लीक, देखें पूरी डिटेल

Published : Feb 12, 2022, 05:37 PM IST
OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन हुई ऑनलाइन लीक, देखें पूरी डिटेल

सार

इस महीने की शुरुआत में OnLeak ने Nord CE 2 Lite  को लीक किया था। उनके अनुसार, हैंडसेट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.59-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले होगा। 

टेक डेस्क. OnePlus एक नया मिड-रेंज हैंडसेट लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है। OnePlus Nord CE 2 भारतीय बाजार में 17 फरवरी को अपनी शुरुआत करेगा। हालांकि, एक और नॉर्ड सीरीज हैंडसेट है जो पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा में है। आगामी Nord CE 2 Lite हाल ही में वेब पर लीक हुआ था। अब, एक नए लीक में, टिपस्टर योगेश बराड़ ने खुलासा किया है कि स्मार्टफोन लाइट एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें...मास्क पहने यूजर भी कर पाएंगे iPhone का Face Unlock, जानिए कैसे करेगा काम

OnePlus Nord CE 2 Lite की स्पेसिफिकेशन

इस महीने की शुरुआत में OnLeak ने Nord CE 2 Lite  को लीक किया था। उनके अनुसार, हैंडसेट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.59-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले होगा। अभी तक, यह स्पष्ट नहीं है कि डिवाइस AMOLED डिस्प्ले या LCD डिस्प्ले पेश करेगा या नहीं। हालांकि ब्रांड को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देने की उम्मीद है। इस बात की अच्छी संभावना है कि हम नॉर्ड सीई 2 लाइट पर एक एलईडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। OnePlus Nord ने अब तक देश में अब तक सभी नॉर्ड सीरीज हैंडसेट पर ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की पेशकश की है। हालांकि, ब्रांड के पास Nord N200, N100, और N10 5G जैसे कुछ स्मार्टफोन हैं जो साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ हैं।

ये भी पढ़ें...WhatsApp पर आ रहा धांसू फीचर, कॉलिंग स्क्रीन पर दिखाई देगी मनपसंद फोटो

OnePlus Nord CE 2 Lite की फीचर्स और कैमरा

इस हफ्ते की शुरुआत में, OnLeaks और Smartprix की एक रिपोर्ट ने दावा किया था कि Nord CE 2 Lite एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा पावर्ड होगा। कहा जा रहा है कि हैंडसेट में 6.59-इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। आगामी नॉर्ड स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी यूनिट 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है। भारत में 20000 रुपए की सेगमेंट में आगामी Nord CE 2 Lite लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़ें- 

नए साल पर Telegram यूजर के लिए खुशखबरी ! लॉन्च हुए ये 3 नए फीचर आपको कहीं और नहीं मिलेंगे

Messenger में जुड़े दो बड़े फीचर, चैट सेफ रहेगी, चोरी चुपके Chat की स्क्रीनशॉट लेना महंगा पड़ेगा

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स