Netflix पर अब बिना पैसे दिए यूज़र खेल पाएंगे गेम, पढ़िए पूरी ख़बर

Published : Nov 04, 2021, 10:30 AM ISTUpdated : Nov 04, 2021, 10:31 AM IST
Netflix पर अब बिना पैसे दिए यूज़र खेल पाएंगे गेम, पढ़िए पूरी ख़बर

सार

नेटफ्लिक्स (Netflix) ने हाल ही में अपने एंड्रॉयड यूजर के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर मोबाइल गेम लांच किया है। आप बिना किसी चार्ज के मोबाइल गेम को आसानी से खेल सकते हैं। आइये जानते हैं सारे फीचर्स के बारे में।

टेक डेस्क. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स (Netflix) ने पूरी दुनिया में एंड्रॉयड यूजर के लिए Netflix Games का लांच किया है। नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर 5 गेम को लांच किया है जिसे आप फ़्री में खेल सकते हैं। गेम के नाम हैं- Stranger Things (1984), Stranger Things 3, Shooting Hoops, Card Blast और Teeter Up. नेटफ्लिक्स ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, “हम दुनिया भर के यूजर्स के लिए मोबाइल पर नेटफ्लिक्स गेम लांच करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।.आज से, दुनिया भर के एंड्रॉयड नेटफ्लिक्स यूजर्स पांच मोबाइल गेम खेल सकते हैं. हम गेम्स की एक लाइब्रेरी बनाना चाहते हैं, जिसका फायदा हर किसी को मिलेगा.” यूजर्स को इन गेम्स को खेलने के लिए नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी।

नहीं देना पड़ेगा गेम का चार्ज

नेटफ्लिक्स गेम्स एंड्रॉयड मोबाइल और टैबलेट डिवाइस पर सभी यूजर के लिए Google Play ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। एंड्रॉयड यूजर Google Play Store पर जाकर गेम डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद गेम को आप नेटफ्लिक्स के एकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स ने ये कहा है कि गेम खेलते  समय कोई भी विज्ञापन आपको नहीं दिखाया जाएगा।

यूजर कई भषाओं में खेल पाएंगे गेम 

नेटफ्लिक्स पर गेम कई भाषाओं में उपलब्ध हैं। यूज़र्स हिंदी, बंगाली, पंजाबी, मराठी और तमिल सहित कई भारतीय भाषाओं में भी गेम खेल सकते हैं। ये गेम नेटफ्लिक्स पर किड्स प्रोफाइल एकाउंट पर नहीं हैं, इसलिए यूजर को अपने डिवाइस पर गेम खेलने के लिए के लिए एक पिन दर्ज करना होगा। नेटफ्लिक्स ने इस साल की शुरुआत में जुलाई में गेमिंग बाजार में प्रवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की। हालांकि,गेम अभी तक iOS यूजर के लिए उपलब्ध नहीं हैं। नेटफ्लिक्स अगले कुछ महीनों में आईओएस पर गेम्स के लिए सपोर्ट रोल आउट करने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें 

Oppo A95: Samsung से पंगा लेने आ रहा है धांसू Smartphone, लीक से हुआ खुलासा

बीमार रहने वाले लोगों के लिए लांच हुआ सबसे खास 5G स्मार्टफोन, हेल्थ पर रखेगा कड़ी नज़र

जल्द लांच होंगे Xiaomi के दो नए धांसू स्मार्टफोन,फीचर्स ने उड़ाए सबके होश

 

PREV

Recommended Stories

UIDAI के नए आधार ऐप से घर बैठे कैसे चेंज करें मोबाइल नंबर?
नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट