स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एडिशनल सिक्रेटरी विकास शील ने ट्वीट कर बताया कि- CoWIN पर नई नागरिक-अनुकूल सुविधा। अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में गलतियों को खुद सुधारें।"
टेक डेस्क. देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन पोर्टल (CoWIN platform) का यूज किया जा रहा है। अब कोविन में एक नया फीचर जोड़ा गया है। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि, अगर आपके वैक्सीनेश सर्टिफिकेट में किसी तरह की गलती हो गई है तो अब आप पोर्टल के जरिए उसे ठीक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- देश में कोरोना: 85% सक्रिय मामले सिर्फ 10 राज्यों में, एक दिन में मिले 92 हजार केस, 2222 की मौत
कैसे करें सुधार
अब यूजर्स अनजाने में हुई अपनी गलतियों को अपने COVID वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में नाम, बर्थ ईयर और लिंग में सुधार कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को www.cowin.gov.in और 'Raise an issue' पर जाना होगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एडिशनल सिक्रेटरी विकास शील ने ट्वीट कर बताया कि- CoWIN पर नई नागरिक-अनुकूल सुविधा। अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में गलतियों को खुद सुधारें।"
इन गलतियों को सुधार सकते हैं
कोविन पोर्ट के नए फीचर से आप, अपना नाम, जन्म का साल और लिंग बदल सकते हैं। सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, मंगलवार तक वैक्सीनेशन अभियान में अब तक 23.6 करोड़ (23,61,98,726) लोगों को COVID-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें- जानें CORONA को लेकर 15 सबसे बड़े मिथ और उनका सच, पीएम मोदी ने भी की ऐसे ही भ्रम हटाने की बात
ऐसे करें गलतियों में सुधार
सबसे पहले कोविन पोर्टल को खोलकर अपना रजिस्टर्ड नंबर डालें और अपना अकाउंट खोलें।
इसके बाद समस्या बताएं वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, अपनी दिक्कत के मुताबिक विकल्प चुनकर सही जानकारी डालें।