शुरू हुई Nokia G60 की ब्रिकी, नोकिया इंडिया के स्टोर से इतनी कीमत पर खरीद सकते हैं यह 5G फोन

मंगलवार से 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले इस फोन की ब्रिकी शुरू हुई। बाजर में आज इस फोन की पहली सेल है। इस 5G फोन को कस्टमर्स नोकिया इंडिया के स्टोर से ब्लैक और आइस कलर में खरीदा सकते हैं। देश में इस फोन की कीमत 29,999 रुपए है।

Akash Khare | Published : Nov 8, 2022 10:48 AM IST / Updated: Nov 08 2022, 04:23 PM IST

टेक न्यूज. Nokia G60 5G Price and Specifications: नोकिया ने हाल ही में अपना नया 5G स्मार्टफोन Nokia G60 5G लॉन्च किया है। मंगलवार से 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले इस फोन की ब्रिकी शुरू हुई। बाजर में आज इस फोन की पहली सेल है। इस 5G फोन को कस्टमर्स नोकिया इंडिया के स्टोर से ब्लैक और आइस कलर में खरीदा सकते हैं। देश में इस फोन की कीमत 29,999 रुपए है। ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरिंयस के साथ आता है और इस फोन को अगले 3 साल तक अपडेट्स मिलता रहेगा। यहां इस खबर में जानिए इसकी कीमत और फीचर्स।

कुछ मुख्य बातें
- 50MP का मेन लेंस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप। 
- 4500mAh की बैटरी। 
- Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर। 

Latest Videos

कैमरा
इस फोन में आपको मिलेगा Triple Rare Camera Setup जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। वहीं साथ में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी है। इस कैमरे की खास बात यह है कि यह नाइट मोड 2.0, डार्क विजन और AI portrait के साथ आता है।

बैटरी और स्टोरेज
कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन के साथ 4,500mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जो 20W चार्जिंग के साथ आती है।  फोन में  Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी आपको 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और तीन साल तक OS अपडेट भी देने वाली है। यह एंड्रॉयड 12 के साथ आता है।

कनेक्टिविटी
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm जैक, टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1 और डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेट फिंगरप्रिंट सेंसर और IP52 की रेटिंग के साथ वॉटर रेसिस्टेंसी मिलती है।  

डिस्प्ले
फोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो (1,080x2,400) पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 500 निट्स की ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिलता है।

कीमत
इस फोन को अभी एक ही एक ही रैम और स्टोरेज में पेश किया गया है। 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 29,999 रुपए है। फोन को Nokia G60 5G को नोकिया इंडिया के स्टोर से ब्लैक और आइस कलर में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें...

50 हजार से भी कम बजट में खरीदें ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल बैटरी चार्ज में देंगे 100 किमी/घंटे तक की रेंज

7 नवंबर से महंगी हो जाएंगी Tata Motors की कारें, साल में चौथी बार बढ़े दाम

इस प्रोफेसर की वजह से भोजपुरी और हिंदी बोल रहे थे Elon Musk, कंपनी ने सस्पेंड किया Twitter अकाउंट

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts