- Home
- Auto
- Bikes
- 50 हजार से भी कम बजट में खरीदें ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल बैटरी चार्ज में देंगे 100 किमी/घंटे तक की रेंज
50 हजार से भी कम बजट में खरीदें ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल बैटरी चार्ज में देंगे 100 किमी/घंटे तक की रेंज
- FB
- TW
- Linkdin
Raftaar Electrica
रफ्तार इलेक्ट्रिका के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 50 हजार रुपए से कम है। इसका एक्स-शोरूम प्राइज 48,540 रुपए है। बैटरी सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर/घंटे की रेंज देती है। इसके अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म समेत कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
Crayon Zeez
क्रेयॉन जीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी शुरुआती कीमत 48 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) है। 250W की पावरफुल मोटर के साथ आने वाले इस EV की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर/घंटे है।
Bounce Infinity E1
बजट रेंज में आपके लिए यह भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। Bounce Infinity E1 ई-स्कूटर की कीमत 45,099 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें स्वैपेबल बैटरी फीचर मिलता है। टॉप स्पीड 65 किलोमीटर/घंटा है।
Avon E-SCOOT 504
एवन कंपनी का E-SCOOT 504 भी करीब 45 हजार रुपए के आस पास पड़ता है। यह सिंगल चार्ज में 65 किलोमीटर तक की रेंज देता है। टॉप स्पीड 24 किलोमीटर/घंटा है।
Komaki X1
कोमाकी के एक नहीं बल्कि दो स्कूटर 50 हजार से भी कम कीमत में आते हैं। जहां Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत महज 42,500 रुपए हैं, वहीं Komaki X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 45 हजार रुपए है। दोनों की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा मार्केट में मौजूद Merico और Ujaas जैसी कंपनियां भी सस्ते ई-स्कूटर्स उपलब्ध कराती हैं।
ये भी पढ़ें...
7 नवंबर से महंगी हो जाएंगी Tata Motors की कारें, साल में चौथी बार बढ़े दाम
इस प्रोफेसर की वजह से भोजपुरी और हिंदी बोल रहे थे Elon Musk, कंपनी ने सस्पेंड किया Twitter अकाउंट
79,900 का iPhone 14 यहां मिलेगा 59,400 रुपए में, जानिए कैसे बचा सकते हैं पूरे 20,500 रुपए