अब सिर्फ मोबाइल नंबर की मदद से किसी भी ऐप पर पेमेंट कर सकेंगे PayTM यूजर्स

इस सुविधा के जरिए करोड़ों पेटीएम यूजर्स बेझिझक अमेजन, फोन पे और गूगल पे समेत किसी भी अन्य यूपीआई प्लेटफॉर्म से जुड़े यूजर्स को तुरंत मनी ट्रांसफर कर पाएंगे। इसके साथ ही पेटीएम यह सुविधा देने वाला पहला ऐप बन गया है।

Akash Khare | Published : Nov 21, 2022 1:49 PM IST / Updated: Nov 21 2022, 07:44 PM IST

टेक न्यूज. Paytm UPI Payment: सोमवार को डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) अपने यूजर्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आई है। अब से पेटीएम यूजर्स मोबाइल नंबर की मदद से किसी भी दूसरे ऐप पर पैसा भेज सकेंगे। इसके साथ ही पेटीएम यह सुविधा देने वाला पहला ऐप बन गया है। इस सुविधा के जरिए करोड़ों पेटीएम यूजर्स बेझिझक अमेजन, फोन पे और गूगल पे समेत किसी भी अन्य यूपीआई प्लेटफॉर्म से जुड़े यूजर्स को तुरंत मनी ट्रांसफर कर पाएंगे। बता दें कि अभी तक इस ऐप पर पेमेंट के चार ही ऑप्शन थे। इसमें क्यूआर कोड स्कैन करके, UPI आईडी के जरिए ट्रांसफर, एक ही प्लेटफॉर्म के दो यूजर्स के बीच ट्रांजेक्शन या फिर बैंक अकाउंट डिटेल की मदद से पैसे भेजना जैसे ऑप्शंस शामिल थे।

यह कहता है नोटिफिकेशन 
नोटिफिकेशन के अनुसार, Paytm पेमेंट्स बैंक ने यह घोषणा की कि पेटीएम ऐप पर यूजर्स अब मोबाइल नंबर्स के जरिए किसी भी यूपीआई पेमेंट एप पर यूपीआई ट्रांसेक्शन कर सकेंग, भले ही वो नंबर पेटीएम के साथ रजिस्टर्ड न हो। इसके साथ, पेटीएम ऐप यूजर्स  तुरंत ही यूपीआई आईडी से रजिस्टर्ड किसी भी मोबाइल नंबर पर पैसे भेज सकेंगे और प्राप्त भी कर सकेंगे। यह डेवलपमेंट यूजर्स को सभी यूपीआई-बेस्ड पेमेंट ऐप में एक सुपरफास्ट और seamless पेमेंट एक्सपीरियंस देते हुए interoperability का बेनिफिट देगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सभी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को अपने यूनिवर्सल डेटाबेस तक पहुंचने और UPI payments interoperable क्रिएट करने में सक्षम बनाया है।

UPI एप पर कैसे भेज सकते हैं पैसा 
- पेटीमएम एप ओपन करें और UPI Money Transfer के ऑप्शन पर टैप करें। 
- यहां टैप करने के बाद 'To UPI Apps' के ऑप्शन पर जाएं। 
- इसके बाद आपको 'Enter Mobile Number of any UPI app' का ऑप्शन नजर आएगा। 
- यहां वो नंबर डालें जिस पर आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं।
- अमाउट डालकर 'Pay Now' ऑप्शन पर क्लिक करें और पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।

तेजी से बढ़ रहा UPI का चलन
बता दें कि देश में UPI का चलन तेजी से बढ़ रहा है। एनपीसीआई (NPCI) के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, एक बेनिफिशियरी बैंक के रूप में PPBL ने 1,614 मिलियन से अधिक ट्रांजेक्शंस दर्ज किए हैं, और एक remitter बैंक के रूप में - इसने अक्टूबर 2022 में 362 मिलियन से अधिक ट्रांजेक्शंस दर्ज किए हैं। 2016 में UPI की लॉन्चिंग के साथ ही डिजिटल पेमेंट की दुनिया में एक क्रांति आ गई। UPI ने करोड़ो मोबाइल यूजर्स को सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी थी।

और पढ़ें...

गाड़ी मॉडिफाई करवाने पर शख्स को हुई 6 महीने की जेल, अगर आपको भी है ऐसा शौक तो रखें इन बातों का ध्यान

एयरटेल ने असम की राजधानी गुवाहाटी में शुरू की 5G सेवा, 8 शहरों में पहले ही शुरू हो चुकी है सर्विस

Twitter में एक बार फिर होगी छंटनी, इस बार सेल्स और पार्टनरशिप डिपार्टमेंट के एम्प्लॉइज को बाहर करेंगे एलन मस्क

Read more Articles on
Share this article
click me!