OnePlus के इस शानदार कैमरे वाले फोन पर मिल रहा 3 हजार रुपए का बंपर छूट, मौका हाथ से ना छूट जाए

भारत में OnePlus Nord 2 की कीमत जुलाई में सामने आई थी और इसकी शुरुआत 27,999 रुपए से हुई थी। Amazon और Oneplus.in पर फोन पर 3,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

टेक डेस्क. भारत में OnePlus Nord 2 की कीमत जुलाई में सामने आई थी और इसकी शुरुआत 27,999 रुपए से हुई थी। अपने लॉन्च के बाद से, ब्रांड ने डिवाइस की कीमत में वृद्धि नहीं की है, लेकिन न ही उसने फोन पर छूट दी है। यह अब बदल गया है क्योंकि फोन Amazon और OnePlus.in पर 3,000 रुपए तक की छूट के साथ उपलब्ध है। इसका मतलब है कि यदि आप मानदंडों को पूरा करते हैं तो आप वनप्लस नॉर्ड 2 को 25,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। यह ऑफर वैनिला नॉर्ड 2 और हाल ही में लॉन्च किए गए नॉर्ड 2 Pac-मैन वर्जन पर है। इसके अलावा, अमेज़ॅन कुछ चुनिंदा हैंडसेट पर 2,000 रुपए का अतिरिक्त छूट भी दे रहा है। ये ऑफर केवल 31 दिसंबर, 2021 तक मान्य है।

भारत में वनप्लस नॉर्ड 2 ऑफर

Latest Videos

वनप्लस नॉर्ड 2 तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है - 6GB+128GB, 8GB+128GB और 12GB+256GB वैरिएंट। 6GB+128GB OnePlus.in एक्सक्लूसिव है और इसकी कीमत 27,999 रुपए है। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ आपको और छूट मिल जाएगी। इस बीच, 8GB + 128GB और 12GB + 256GB स्टोरेज विकल्प क्रमशः 29,999 रुपए और 34,999 रुपए में आते हैं। ऑफर के दौरान इन मॉडलों को 27,999 रुपए और 32,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। वनप्लस ने हाल ही में Nord 2 Pacman Edition भी पेश किया था। Pac-Man Edition 12GB+256GB के केवल एक स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है। OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition Amazon India और OnePlus.in पर 37,999 रुपए में उपलब्ध है। इस फोन पर 3,000 रुपए का ऑफर है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 34,999 रुपए हो जाती है।

OnePlus Nord 2 की स्पेसीफिकेशन

OnePlus Nord 2 में 6.43-इंच FHD+ Fluid AMOLED पैनल है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले AI कलर बूस्ट और AI रिज़ॉल्यूशन बूस्ट के साथ आता है। जिसमें sRGB, P3 रंग सरगम ​​​​को कवर करता है। नॉर्ड 2 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 एआई चिपसेट से लैस है। अंदर के चिपसेट को 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन बॉक्स से बाहर Android 11 के साथ OxygenOS चलाता है। नॉर्ड 2 में 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,5000mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें

अगले साल Motorola लॉन्च करेगा दो सबसे धाकड़ स्मार्टफोन, सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर से होगा लैस

शानदार फीचर के साथ जल्द लॉन्च होगा iQ00 Neo 6 स्मार्टफोन, फोन की लुक देख हो जाएंगे दीवाने

10 हजार से भी कम रुपए में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन, यहां देखें कीमत और फीचर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat