इंडिया में लॉन्च हुआ OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition, यहां जानिए फ़ीचर्स और क़ीमत

Published : Nov 16, 2021, 11:27 AM ISTUpdated : Nov 16, 2021, 11:38 AM IST
इंडिया में लॉन्च हुआ OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition, यहां जानिए फ़ीचर्स और क़ीमत

सार

वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडिशन की कीमत भारत में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 37,999 रुपए रखी गई है। फ़ोन को आज (16 नवंबर, 2021) से भारत में खरीदा जा सकता है।

टेक डेस्क. कई लीक और टीज़र के बाद, OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition आखिरकार इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition में थोड़े बहुत बदलाव किये गए हैं। फ़ोन का  इंटरफ़ेस में कुछ विज़ुअल इफ़ेक्ट डाले गये हैं। फ़ोन के बैक साइड आपको लोगो देखने को मिलता है। आपको बता दें कि इस नए एडिशन की स्पेसीफिकेशन और पहले लॉन्च हुये OnePlus Nord 2 जैसी ही है। वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडिशन की कीमत भारत में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 37,999 रुपए रखी गई है। फ़ोन को आज (16 नवंबर, 2021) से भारत में खरीदा जा सकता है।

OnePlus Nord 2 Pac Man Edition में नया क्या है 

आप केवल वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडिशन के टॉप वैरिएंट को आप 37,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें आपको 12 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज देखने को मिलेगी। यही स्पेसीफिकेशनआपको पहले वाले मॉडल में देखने को मिलती है। नया मॉडल OnePlus Nord के पुराने मॉडल से 3,000 रुपए अधिक है। वनप्लस नॉर्ड 2 मॉडल भारत में 27,999 रुपए से शुरू होता है। वनप्लस नॉर्ड पैक-मैन एडिशन पीछे की तरफ पैक-मैन लोगो के साथ आता है।  बैक पैनल पर पैक-मैन अंधेरे में चमकता है। फोन एक नये थीम वाले केस के साथ आता है जिसमें इंकी, ब्लिंकी, पिंकी और क्लाइड के साथ पैक-मैन की फ़ोटो दी गई है। एक बार बूट हो जाने पर, वनप्लस नॉर्ड 2 में पैक-मैन एडिशन थीम वाले वॉलपेपर दिखाई देते हैं।

 फ़ोन की स्पेसीफिकेशन

स्मार्टफोन मीडियाटेक 1200 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 mAh की बैटरी है। Nord 2 Pac-Man Edition में 6.43 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में Nord 2 जैसा 50 MP का सोनी का कैमरा दिया गया है। इसके साथ आपको 8 MP की अल्ट्रावाइड लेंस और 2 MP की मैक्रो लेंस देखने को मिलती है।  सेल्फी के शौकीन के लिए स्मार्टफोन में 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें.

Realme: बजट फ़ोन लॉन्च करने के बाद अब अल्ट्रा-प्रीमियम फ़ोन लॉन्च करेगी कंपनी , i-Phone को देगी कड़ी टक्कर

हैंग कर रहे लैपटॉप को इन 5 तरीकों से बनाएं सुपरफ़ास्ट, नया खरीदने की नहीं होगी झंझट

Oppo Reno7: इस दिन इंडिया में धूम मचाने आएगा ये धांसू स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे शानदार फ़ीचर्स

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स