इंडिया में लॉन्च हुई Pebble Pace Pro स्मार्टवॉच, हार्ट रेट,ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर जैसे फीचर्स से है लैस

Published : Jan 27, 2022, 04:48 PM ISTUpdated : Jan 27, 2022, 04:50 PM IST
इंडिया में लॉन्च हुई Pebble Pace Pro स्मार्टवॉच, हार्ट रेट,ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर जैसे फीचर्स से है लैस

सार

स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपए है और यह अब पेबल के अपने ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ अमेज़न इंडिया पर भी उपलब्ध है। 

टेक डेस्क. Pebble ने अपनी नई स्मार्टवॉच Pebble Pace Pro को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार सबसे बड़े स्मार्टवॉच डिस्प्ले में शामिल होगी। ये उन सारी फीचर्स से लैस है जो आजकल एक स्मार्टवॉच में देखने को मिलती है। ये स्मार्टवॉच रीबॉक एक्टिवफिट 1.0 की के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगा। स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपए है और यह अब पेबल के अपने ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ अमेज़न इंडिया पर भी उपलब्ध है।

Pebble Pace Pro की स्पेसिफिकेशन

अगर फीचर की बात करें तो स्मार्टवॉच में घुमावदार गिलास के साथ 1.7 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जबकि पिछली सीरीज के मुकाबले पेबल पेस ने एक गोल डायल कंट्रोलर वाली स्मार्टवॉच पेश की थी।  नए पेस प्रो में स्मार्टवॉच में एक फ्लैट बटन है। वहीं अगर हेल्थ फीचर की बात करें तो स्मार्टवॉच चौबीसों घंटे हार्ट रेट की निगरानी के साथ-साथ ब्लड ऑक्सीजन की निगरानी के SpO2 सेंसर मौजूद है। घड़ी की इस सेंसर की मदद से आप ब्लड प्रेशर को ट्रैक कर सकते हैं।

 हेल्थ फीचर से लैस है स्मार्टवॉच

योगा के साथ-साथ चलने और दौड़ने जैसी गतिविधि को ट्रैक करने के लिए घड़ी आठ स्पोर्ट मोड के साथ आती है। वॉच स्लीप ट्रैकिंग, रेगुलर हाइड्रेशन अलर्ट और मेंसुरेशन ट्रैकिंग फीचर से लैस है। दूसरे फीचर की बात करें तो स्मार्टवॉच  में कॉल नोटिफिकेशन और म्यूटिंग, स्मार्टफोन नोटिफिकेशन अलर्ट और 100 से अधिक वॉच फेस शामिल हैं। घड़ी चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमे जेट ब्लैक, गोल्डन ब्लैक, आइवरी और मेटालिक ब्लू कलर शामिल है। और इसे आज, 25 जनवरी से खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टवॉच 5,000 रुपए के अंदर स्मार्टवॉच जैसे रीबॉक एक्टिवफिट 1.0, रियलमी वॉच 2 प्रो को टक्कर देगी।

ये भी पढ़ें- 

WhatsApp पर आ रहा धांसू फीचर, कॉलिंग स्क्रीन पर दिखाई देगी मनपसंद फोटो

इंडिया में लॉन्च हुई Reebok ActiveFit स्मार्टवॉच, हेल्थ पर नजर रखेगी, पानी में भी डूबने पर नहीं होगी खराब

ऐसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करें Digital Voter Card, फॉलो करें ये आसान स्टेप

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स