Buds Air 3 ANC के बिना लगभग 30 घंटे की बैटरी लाइफ (चार्जिंग केस) के साथ लॉन्च होगा। और इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा होगी।
टेक डेस्क. Realme ने लगभग एक साल पहले Realme Buds Air 2 TWS लॉन्च किया था। Realme Buds Air 2 को काफी पसंद किया गया था क्योंकि यह एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन फीचर देने के लिए बाजार में सबसे सस्ते Earbuds में से एक था। MySmartPrice की एक रिपोर्ट की माने तो Realme Buds Air 3 की कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि Buds Air 3 बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। Realme Buds Air 3 में Low Latency गेमिंग मोड भी दिया गया है।
Realme Buds Air 3 की स्पेसिफिकेशन्स
Realme Buds Air 3 का डिजाइन Buds Air 2 के जैसा ही होने की संभावना है। यह ट्रिपल माइक्रोफोन फीचर्स और एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर्स से लैस होगा। एअरबड्स में ट्रांसपेरेंसी मोड भी देखने को मिल सकता है। इस Earbuds की खास बात ये है कि यूजर अपने पसंद से इसकी ऑडियो क्वालिटी को कंट्रोल कर सकते हैं। यूजर को मोबाइल ऐप के जरिए एक टेस्ट देना होगा जिसके हिसाब से Earbuds की क्वालिटी अपने हिसाब से कंट्रोल किया जा सकता है।
Realme Buds Air 3 की फीचर्स
अगर आप मोबाइल पर गेम खेलते हैं तो बेस (Base) को अपने हिसाब ज्यादा या कम बढ़ाया जा सकता है। इस Earbuds की खास बात ये है कि इसमें इन ईयर डिटेक्शन फीचर्स दिया गया है। जिसकी मदद से जैसे ही आप इस Earbuds को अपने कान से निकालते हैं तो ये ऑटोमैटिक म्यूजिक चलना बंद हो जाता है और Earbuds ऑफ हो जाता है। Realme Buds 3 की सबसे कमाल की फीचर है ड्यूल डिवाइस कनेक्शन (Dual Device Connection) यानी आप इस Earbuds को 2 अलग-अलग स्मार्टफोन के साथ एक बार कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें सिर्फ यूजर Earbuds पर टैप करके कनेक्टेड डिवाइसों के बीच एक स्विच कर सकते हैं।
Realme Buds Air 3 की कीमत
Buds Air 3 ANC के बिना लगभग 30 घंटे की बैटरी लाइफ (चार्जिंग केस) के साथ लॉन्च होगा। और इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा होगी। Realme Buds Air 3 को देश में बहुत जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। उम्मीद ये है कंपनी इसे 4,000 हजार रुपए की कीमत पर लॉन्च करेगी। लॉन्च होने के बाद से कंपनी इसकी कीमत 4,000 रुपए से 3,299 रुपए कर सकती है। यानी ऑफर के साथ आप इस Earbuds को 700 रुपए की बचत के साथ खरीद पाएंगे।
ये भी पढ़ें-
चोरी छिपे ऐसे चलाएं एक ही Android फोन पर 2 WhatsApp एकाउंट, फॉलो करें ये सिंपल टिप्स
Apple को टक्कर देने Facebook लॉन्च करेगी दो नए Smartwatch, देखें फीचर्स और कीमत
iPhone 14 Pro में होगा 48MP का कैमरा, डिजाइन देख यूजर बोले वाह! कमाल कर दिया