सार

Facebook अपने दो नए Smartwatch पर काम कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका टक्कर सीधे Apple Smartwatch से होगा।

टेक डेस्क. Apple को टक्कर देने के लिए Facebook अपने दो नए Smartwatch पर काम कर रही है। हालांकि रिपोर्ट की माने तो एक स्मार्टवॉच अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने की खबर है। LetsGoDigital के अनुसार दोनों स्मार्टवॉच का डिस्प्ले डिटैचेबल होगा। वॉच में दो या तीन कैमरे होने की बात कही गई है। स्मार्टवॉच में कई सेंसर दिए गए हैं जिनमें टेलीफोटो लेंस, ऑप्टिकल जूम या अल्ट्रा-वाइड सेंसर और मैक्रो लेंस शामिल है। स्मार्टवॉच की कीमत 30 हजार रुपए के आसपास होने की उम्मीद है। 

Facebook Smartwatch का फीचर्स

Smartwatch की डिस्प्ले में एक प्राइमरी कैमरा होगा जिसका इस्तेमाल आप से वीडियो कॉलिंग के लिए कर सकते हैं। पीछे की तरफ ऑटो-फोकस कैमरा दिया गया है जिसकी मदद से आप HD फोटो और वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। Smartwatch स्टेनलेस स्टील फ्रेम से अलग हो जाती है जिससे किसी भी दूसरे एंगल से फोटो या वीडियो कैप्चर किया जा सकता है। आपको बता दें कि ये पहली बार है जब Facebook ( Meta) अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाली है।

मॉडर्न फीचर से लैस होगी स्मार्टवॉच

आपको स्मार्टवॉच में 4G का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा। रिपोर्ट की माने तो स्मार्टवॉच VR और AR सिस्टम के साथ भी काम करने सक्षम होंगी यानी आप आने वाले टाइम में इसका इस्तेमाल VR सेट जैसा कर सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्टेप काउंटिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टवॉच में बॉडी टेम्परेचर सेंसर भी दिया गया है। कंपनी 2022 की गर्मियों में घड़ी का पहला वैरिएंट जारी कर सकती है। स्मार्टवॉच सफेद, काले और गोल्ड कलर में आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- 

Samsung TV Day Sale: घर ले जाइए स्मार्ट टीवी के साथ Galaxy Tab A7 बिल्कुल फ्री, जल्दी करें ऑफर खत्म न हो जाए

अगले महीने लॉन्च होगा Redmi K50 Series स्मार्टफोन, 120 W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस, देखें फीचर्स

इंडिया में लॉन्च हुई Fire Boltt Ninja स्मार्टवॉच, पानी में भी नही होगी खराब, एक चार्ज में चलेगी 7 दिन