इन Smartwatch पर मिलेगा बपंर छूट, हज़ारो रुपयों की होगी बचत, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

Amazfit Bip U, जो कंपनी की एक और किफायती स्मार्टवॉच है, को ब्रांड डे सेल के दौरान 2999 रुपये में बेचा जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2022 1:14 PM IST / Updated: Jan 19 2022, 12:13 PM IST

टेक डेस्क. यह साल का वह समय फिर से है जब Smartphone, Smartwatch और अन्य गैजेट्स को कम कीमतों पर बेचा जाएगा। Flipkart और Amazon सहित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म गणतंत्र दिवस की बिक्री की मेजबानी कर रहे हैं। Flipkart और Amazon सेल 17 जनवरी को लाइव होगी लेकिन ग्राहक 16 जनवरी से एक दिन पहले सेल का लाभ उठा पाएंगे। Amazon सेल 20 जनवरी तक चलेगी जबकि Flipkart सेल 22 जनवरी तक चलेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट पर अच्छी छूट की पेशकश कर रही हैं। लोकप्रिय स्मार्टवॉच कंपनी अपनी कुछ लोकप्रिय स्मार्टवॉच पर ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसमें GTR सीरीज़ और BIP U सीरीज़ शामिल हैं।

Amazfit GTR 3 Pro, GTR 2 पर मिलेगा बंपर छूट

Amazfit  GTR 3 Pro के साथ-साथ किफायती BIP U सीरीज पर डील्स ऑफर कर रहा है। Amazfit लोकप्रिय स्मार्टवॉच ब्रांडों में से एक है। यह कम बजट में अच्छे फिचर्स के साथ बेहतरीन क्वालिटी वाली स्मार्टवॉच पेश करने के लिए जानी जाती है। तो आइए एक नजर डालते हैं उन स्मार्टवॉच पर जो बिक्री के लिए सेल में लगेंगी। Amazfit GTR 3 Pro, जो कि कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है, भारत में 18,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, जो गणतंत्र दिवस सेल के दौरान 17,999 रुपए में उपलब्ध होगा। यानी आप इस स्मार्टवॉच पर 1 हजार रुपए की सीधी बचत करेंगे। घड़ी में 1.45 इंच का डिस्प्ले है, यह अलग-अलग स्पोर्ट मोड के साथ आता है। यह 150 स्पोर्ट्स मोड, 150+ वॉच फेस, स्ट्रेस मॉनिटर, ब्रीदिंग रेट मॉनिटर, फीमेल साइकिल ट्रैकर, स्मूथ नेविगेशन के लिए क्लासिक क्राउन, एलेक्सा और ऑफलाइन वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर से लैस है।

GT 2 MINI Smartwatch की स्पेसिफिकेशन्स 

अगली लिस्ट में एक और लोकप्रिय स्मार्टवॉच है जिसे GT2 मिनी कहा जाता है, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था। स्मार्टवॉच को भारत में 6999 रुपए में लॉन्च किया गया था, लेकिन बिक्री के दौरान, स्मार्टवॉच को 5999 रुपए में बेचा जाएगा। यानी आप इसपर करीब 1 हजार रुपए की बचत करेंगे। स्मार्टवॉच हार्ट रेट मॉनिटर सहित कई शानदार फीचर्स के साथ आती है। स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, ​स्लीपिंग मॉनिटर, नींद की निगरानी, ​​​​तनाव स्तर की निगरानी और पीरियड ट्रैकिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

Amazfit BIP U Pro की स्पेसिफिकेशन्स 

Amazfit BIP U Pro, कंपनी की एक और बजट स्मार्टवॉच, जिसे भारत में 4999 रुपए में लॉन्च किया गया था। यह सेल के दौरान 3999 रुपए में उपलब्ध होगी। इस स्मार्टवॉच पर भी आप करीब 1 हजार रुपए की बचत करेंगे। ये Smartwatch बिल्ट-इन एलेक्सा, बिल्ट-इन GPS, 1.43-इंच HD के साथ आता है। इसमें बड़ा टीएफटी-एलसीडी कलर डिस्प्ले, 60+ स्पोर्ट्स मोड, बायोट्रैकर2 पीपीजी, और ऑक्सीजनबीट्स, वाटर-रेसिस्टेंट और फीमेल हेल्थ जैसे फीचर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- 

Samsung TV Day Sale: घर ले जाइए स्मार्ट टीवी के साथ Galaxy Tab A7 बिल्कुल फ्री, जल्दी करें ऑफर खत्म न हो जाए

अगले महीने लॉन्च होगा Redmi K50 Series स्मार्टफोन, 120 W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस, देखें फीचर्स

इंडिया में लॉन्च हुई Fire Boltt Ninja स्मार्टवॉच, पानी में भी नही होगी खराब, एक चार्ज में चलेगी 7 दिन

Read more Articles on
Share this article
click me!