Realme Q3: लांच से पहले ही लीक हुई कीमत और डिटेल, धांसू कैमरे का मिलेगा सपोर्ट

Published : Oct 30, 2021, 06:59 PM ISTUpdated : Oct 30, 2021, 07:00 PM IST
Realme Q3: लांच से पहले ही लीक हुई कीमत और डिटेल, धांसू कैमरे का मिलेगा सपोर्ट

सार

Realme Q3T लांच होने से पहले ही लीक हो गया है। इसे चाइना टेलीकॉम पर लिस्टिंग किया गया है जिसमें फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत दोनों का पता चला है।

टेक डेस्क Realme Q3T में एंड्राइड 11 का सपोर्ट दिया गया है। Color OS 11 पे फ़ोन रन करता है। फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33 W फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। हैंडसेट को Realme Q3S के नाम से लांच करने की उम्मीद है। इसे हाल ही में चीन में लांच किया गया था। Realme Q3T को चाइना टेलीकॉम पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार इसमें सिर्फ 8GB रैम और 256GB का स्टोरेज दिया गया है। इसे इंडिया में 23,400 रुपए में लांच होने की संभावना है। हैंडसेट नेबुला और नाईट स्काई ब्लू कलर में इंडिया में लांच होने वाले हैं। 

कीमत

Realme Q3T को चाइना टेलीकॉम पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार इसमें सिर्फ 8GB रैम और 256GB का स्टोरेज दिया गया है। इसे इंडिया में 23,400 रुपए में लांच होने की संभावना है। हैंडसेट नेबुला और नाईट स्काई ब्लू कलर में इंडिया में लांच होने वाले हैं। 

पॉवरफुल प्रोसेसर का मिलेगा सपोर्ट

लीक की जानकारी के मुताबिक फ़ोन में Octa Core Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। प्रोसेसर 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। फ़ोन में 48 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का सेंसर कैमरा दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 फ़ोन में सारे सेंसर हैं मौजूद

लिस्टिंग में कहा गया है कि ऑनबोर्ड सेंसर में डायरेक्शन सेंसर, लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और डिस्टेंस सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा फोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक यूएसबी पोर्ट होने की खबर है। अभी साफ ये पता नहीं चला है की फ़ोन कितने रूपए में लांच होगा। कंपनी ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 

यह भी पढ़ें 

Amazon Budget Bazar: मात्र 10 हज़ार से भी कम में मिल रहे फोन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर 70% तक डिस्काउंट

WhatsApp से Payment करने पर मिल रहा 51 रुपए का Cashback, Phone Pay की हुई बोलती बंद

दीवाली के दिन आ रहा Jio का ये धांसू फोन, फ़ीचर्स ने उड़ाये सबके होश

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स