Xiaomiui की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी Redmi 10 सीरीज के फोन की कीमत देश में 12,000 रुपए से कम होगी
टेक डेस्क. दो नए Redmi स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले हैं, हालांकि अन्य बाजारों में ये लगभग एक साल पुराने हैं। Redmi 10A और Redmi 10C बजट मिड-रेंज फोन हैं जो कथित तौर पर जल्द ही भारत, चीन और कुछ अन्य क्षेत्रों में लॉन्च होंगे। ये फोन Redmi 9A और 9C के अपग्रेडेड होंगे जिन्हें 2020 में वापस लॉन्च किया गया था। Xiaomiui की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी Redmi 10 सीरीज के फोन की कीमत देश में 12,000 रुपए से कम होगी, और मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस होंगे। Redmi ने अभी तक केवल भारत में Note 10 सीरीज के फोन लॉन्च किए हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि आने वाले Redmi 10 सीरीज के फोन में क्या-क्या हैं।
Redmi 10A और Redmi 10C की स्पेसिफिकेशन
Redmi 10A और 10C, Redmi 9A और 9C के अपग्रेडेड वर्जन Redmi ने भारत में 9A को 2020 में लॉन्च किया था, लेकिन 9C वेरिएंट इस देश में कभी नहीं बनाया। Xiaomiui के लोगों के अनुसार, दोनों नए Redmi 10 सीरीज के फोन मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस होंगे। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी होगा, जिसमें एक 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, एक 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर शामिल होगा। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कोई ऑफिसियल जानकारी नही दी है।
Redmi 10A की कीमत
Redmi 10A को चीन, भारत और विश्व स्तर पर 'Thunder' और 'Light' कोडनेम के साथ लॉन्च किया जाएगा। दूसरी ओर, Redmi 10C भी भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाएगा और कोडनेम 'Fogg', 'Ren' और 'Wind' नाम से लॉन्च होगा।रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi 10A और 10C में बहुत कम अंतर होंगे। कोडनेम इसलिए रखा गया है ताकि फोन के वैरिएंट को इससे जाना जा सके। भारत में इसे लगभग 12,000 रुपए या उससे भी कम में बेचा जा सकता है। यह उनके लिए विशेष रूप से 50-मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ एक बड़ा बजट सेगमेंट के अंदर आएगा। फिलहाल इन डिवाइसेज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। Redmi 10A और 10C के अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें-
WhatsApp पर आ रहा धांसू फीचर, कॉलिंग स्क्रीन पर दिखाई देगी मनपसंद फोटो
ऐसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करें Digital Voter Card, फॉलो करें ये आसान स्टेप