जनवरी के पहले सप्ताह में रेडमी नोट 12 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं। सभी फोन 5G कनेक्टिविटी से लैस होंगे। इसमें 200MP का मेन कैमरा लगा है।
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में अपने रेडमी नोट 12 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। जनवरी के पहले सप्ताह में इन्हें लॉन्च किया जा सकता है। चीन में इस स्मार्टफोन की घोषणा हाल ही में की गई थी। पिछले साल रेडमी नोट 11 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए गए थे। नोट 12 सीरीज के फोन नोट 11 सीरीज के फोन से कई मामलों में बेहतर होंगे।
नोट 12 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन (Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus) हैं। भारत में शाओमी केवल प्रो मॉडल ही लॉन्च करेगी। नई नोट सीरीज भारत में 5 जनवरी को लॉन्च होगी। सभी फोन 5G कनेक्टिविटी से लैस होंगे। इसमें 200MP का मेन कैमरा लगा है। नोट प्रो प्लस भारत में बिकने वाला दूसरा ऐसा मोबाइल फोन होगा, जिसे 200 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा से लैस किया गया है। इससे पहले भारत में लॉन्च किए गए मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा मोबाइल फोन में 200-मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Twitter ऑफिस की फोटोज वायरल होने के बाद मचा हंगामा, बेडरूम से लेकर वॉशिंग मशीन तक की सुविधा है मौजूद
ये हैं Redmi Note 12 Pro+ की खासियत
Redmi Note 12 Pro+ में 6.67-इंच का फुल-एचडी OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8जीबी का रैम लगा है। इस फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 एसओसी से लैस किया गया है। Note 12 Pro+ में तीन कैमरे लगे हैं। 200 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा OIS सेंसर से लैस है। इसके साथ ही अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर वाला 8 मेगापिक्सेल का दूसरा और मैक्रो सेंसर वाला 2 मेगापिक्सेल का तीसरा कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा लगा है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। इसे 120W के फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें- Google Chrome Browser: इंट्रोड्यूज हुए दो नए मोड, मेमोरी फ्री होने के साथ-साथ बढ़ेगी बैटरी लाइफ