Reliance Jio बनी 40 करोड़ से ज्यादा कस्टमर वाली दुनिया की पहली कंपनी, किया नया पोस्डपेड प्लान लॉन्च

रिलायंस जियो (Reliance Jio) दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसके 40 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2020 9:35 AM IST

टेक डेस्क। रिलायंस जियो (Reliance Jio) दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसके 40 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स हैं। कंपनी ने दूसरी तिमाही के मुनाफे की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में वोडाफोन आइडिया (Vi) को टक्कर देने के लिए नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं। रिलायंस जियो के मुताबिक, अभी कंपनी का यूजर बेस 40.56 करोड़ है। पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में कंपनी ने 13.96 फीसदी की बढ़त हासिल की है।

पहले क्या था कस्टमर बेस
2019 में इसी तिमाही में कंपनी का कस्टमर बेस 35.59 करोड़ था। टेलिकॉम कंपनी ने सितंबर की तिमाही में 73 लाख नए ग्राहक जोड़े। हालांकि, जून में खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने करीब 99 लाख नए ग्राहक जोड़े थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक बयान में कहा, "जियो और रिटेल बिजनेस में पिछले 6 महीनों में बड़ी कैपिटल बढ़त के साथ रिलायंस में कई रणनीतिक और फाइनेंशियल इन्वेस्टर्स जुड़े हैं।" रिलायंस जियो का प्रति यूजर औसत रेवेन्यू हर महीने बढ़कर 145 रुपए हो गया है। वहीं, पिछली तिमाही में यह 140.30 रुपए था। 

Latest Videos

पोस्टपेड प्लान्स
सितंबर में रिलायंस जियो ने नई पोस्टपेड सर्विस Jio Postpaid Plus लॉन्च किया था। इन पोस्टपेड प्लान्स में इंटरनेशनल कॉलिंग, रोमिंग बेनिफिट्स, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसी सुविधाएं ऑफर की जाती हैं। पहली बार इंडियन एयरस्पेस में इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी भी जियो ने इन प्लान्स के साथ उपलब्ध कराई है। जियो पोस्टपेड प्लस की कीमत 399 रुपए से शुरू होकर 1,499 रुपए तक है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व