US में जियो की 5G टेस्टिंग हुई सफल, मिलेगी Huawei को जबरदस्त टक्कर

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) के साथ मिल कर 5G टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण कर लिया है। इससे चीन की कंपनी हुवावे (Huawei) को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

टेक डेस्क। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) के साथ मिल कर 5G टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण कर लिया है। इससे चीन की कंपनी हुवावे (Huawei) को कड़ी टक्कर मिल सकती है। इसकी घोषणा अमेरिका के सैन डिएगो में एक वर्चुअल इवेंट में की गई। रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमान (Mathew Oommen) ने क्वालकॉम के एक इवेंट में कहा कि क्वॉलकॉम और रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनी रेडिसिस के साथ मिल कर 5G टेक्नोलॉजी  पर काम किया जा रहा है, ताकि इसे भारत में जल्द लॉन्च किया जा सके। भारत में अभी तक 5G टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग के लिए स्पेक्ट्रम मौजूद नहीं है। 5G कस्टमर्स को 

मिलेगी 1 Gbps इंटरनेट स्पीड की सुविधा  
रिलांयस जियो और क्वालकॉम ने घोषणा की है कि उन्होंने 5GNR सॉल्यूशन्स और क्वॉलकॉम 5G RAN प्लेटफॉर्म पर 1 Gbps से ज्यादा स्पीड हासिल कर ली है। फिलहाल अमेरिका, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड और जर्मनी में 5G कस्टमर्स को Gbps इंटरनेट स्पीड मिल रही है। भारत में भी यह सुविधा जल्द मिलेगी।

Latest Videos

हुवावे पर लगा है प्रतिबंध
कोरोनावायरस महामारी के दौरान कई देशों ने चीनी कंपनी हुवावे (Huawei) पर प्रतिबंध लगा दिया है। हुवावे ने 5G तकनीक को विकसित किया है। अब इस सफल परीक्षण के बाद रिलायंस जियो हुवावे की जगह ले सकती है।

किन देशों में अभी मिल रही है 5G सर्विस
5G सर्विस की शुरुआत सबसे पहले चीन, साउथ कोरिया और यूनाइटेड स्टेट्स में हुई। भारत में इसकी शुरुआत के लिए अभी टेस्टिंग ही चल रही है। 5G सर्विस दुनिया के करीब 68 देशों में या उनकी सीमा पर शुरू हो चुकी है। इन देशों में श्रीलंका, ओमान, फिलीपींस, न्यूजीलैंड जैसे देश भी शामिल हैं।

कौन-सी कंपनियां दे रही हैं 5G सर्विस 
अब दुनिया भर में 5G सर्विस देने वाली दर्जनों कंपनियां हैं। सबसे पहले इस सर्विस की शुरुआत AT&T, केटी कॉरपोरेशन और चाइना मोबाइल ने की थी। भारत में रिलायंस जियो के साथ एयरटेल भी 5G टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।

कितनी मिल रही है इंटरनेट स्पीड
5G नेटवर्क पर इंटरनेट स्पीड 4G की तुलना में कई गुना तेज हो जाती है। हाल ही में इंटरनेट स्पीड को टेस्ट करने वाली कंपनी ओपनसिग्नल (Opensignal) ने 5G नेटवर्क से संबंधित एक रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे तेज 5G डाउनलोड स्पीड सऊदी अरब में है। रिलायंस जियो ने भारत में  5G नेटवर्क पर 1 Gbps स्पीड देने की बात कही है।

भारत में काफी महंगी हो सकती है 5G सर्विस
अभी भारत में 5G सर्विस शुरू नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यहां इसके प्लान की कीमत 4G की तुलना में 10 गुना ज्यादा तक हो सकती है। आज जहां 28 दिन तक रोज 4G डेटा प्लान की कीमत 199 रुपए है, तो 5G प्लान की कीमत 1500 रुपए से ऊपर जा सकती है। यह संभव है कि शुरुआत में टेलिकॉम कंपनियां कस्टमर्स को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर दें।

भारत में टेस्टिंग के लिए स्पेक्ट्रम नहीं
15 जुलाई को रिलायंस के एजीएम में ही मुकेश अंबानी ने  5G टेक्नोलॉजी के बारे में घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि स्पेक्ट्रम उपलब्ध होते ही इस तकनीक की टेस्टिंग की जाएगी, लेकिन भारत में अभी तक स्पेक्ट्रम उपलब्ध नहीं हो सका है। बहरहाल, रिलायंस जियो ने अमेरिका में क्वालकॉम के साथ मिल कर 5G टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण कर लिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina