गणतंत्र दिवस समारोह: 'बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी' में दिल्ली के आसमान को रोशन करेंगे 1000 ड्रोन

ड्रोन शो 10 मिनट की अवधि का होगा और रात के आसमान में कई कलाकृतियों और डिजाइन के माध्यम से सरकारी उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2022 12:20 PM IST

टेक डेस्क. 1000 ड्रोन के इस्तेमाल से गणतंत्र दिवस समारोह को और शानदार बनाया जाएगा। 29 जनवरी को राजधानी इन ड्रोनों से जगमगा उठेगी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली में बॉटलैब डायनेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Botlab Dynamics Private Limited) नाम से एक स्टार्ट-अप इनक्यूबेट किया गया है। ड्रोन शो 10 मिनट की अवधि का होगा और रात के आसमान में कई कलाकृतियों और डिजाइन के माध्यम से सरकारी उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा। 

पहली बार होगा 1 हजार ड्रोन का इस्तेमाल

केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी, डॉ जितेंद्र सिंह (Dr Jitendra Singh) ने कहा कि भारत में ड्रोन तकनीक ने एक लंबा सफर तय किया है। इसका इस्तेमाल बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी ( ‘Beating the Retreat Ceremony’) के दौरान दुर्गम इलाकों में टीके पहुंचाने से लेकर राजपथ पर रोशनी करने जैसी चीजों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद 1000 ड्रोन के साथ इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने वाला चौथा देश होगा।

आसमान में जलवा बिखेरेंगे लाइट ड्रोन

Botlab Dynamics Private Limited को "3D कोरियोग्राफ किए गए ड्रोन लाइट शो के लिए 500-1000 ड्रोन से मिलकर एक साथ कॉन्फ़िगर करने उन्हें झुंड के साथ के डिजाइन किया गया है। टीडीबी (TDB) के सचिव, आईपी एंड टीएएफएस, राजेश कुमार पाठक (Rajesh Kumar Pathak, IP&TAFS) ने कहा, “बोटलैब ऐसे अनूठे स्टार्ट-अप्स में से एक है, जो ड्रोन निर्माण क्षेत्र को नए स्तरों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमें ऐसी कंपनी का समर्थन करने पर गर्व है, जो अमृत महोत्सव के इस विशेष अवसर में एक अनूठा योगदान देगी।

ड्रोन की मदद से मोदी सरकार की गिनाई जाएंगी उपलब्धियां

बोटलैब ने रक्षा मंत्रालय के सहयोग से स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में 'Drone Show' की संकल्पना की है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, इस परियोजना को देश के भीतर विकसित किया गया है, जिसमें फ्लाइट कंट्रोलर जैसे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों शामिल हैं। ड्रोन में सटीक जीपीएस, मोटर नियंत्रण, ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन (GPS) शामिल हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के रूप में घोषित किया।

ये भी पढ़ें- 

Instagram पर जल्द आ रहा Paid Subscription फीचर्स, अब घर बैठे Insta Creater कमा पाएंगे पैसे

इंडिया में लॉन्च हुई आवाज से कन्ट्रोल होने वाली Garmin Venue 2 Plus स्मार्टवॉच, सुन पाएंगे ऑनलाइन म्यूजिक

Vivo Pad की स्पेसिफिकेशन हुई ऑनलाइन लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च, पढ़ें डिटेल

Read more Articles on
Share this article
click me!