Samsung Black Friday Sale: हाथ से न जाने दें यह ऑफर, फोन से लेकर फ्रिज तक कंपनी के हर प्रोड्क्ट पर मिलेगी छूट

बता दें कि सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल 24 नवंबर से शुरू होगी और 28 नवंबर तक चलेगी। इस सेल में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक कार्ड के जरिए खरीदे गए प्रोडक्ट्स पर एक्स्ट्रा कैशबैक मिलेगा।

टेक न्यूज. Samsung Black Friday Sale: देश में आज यानि 24 नवंबर से सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल (Samsung Black Friday Sale) शुरू हो चुकी है। 4 दिनों तक चलने वाली इस सेल में सैमसंग का हर प्रोडक्ट डिस्काउंट पर मिल रहा है। यहां सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 (Galaxy Z Fold 4), गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 (Galaxy Z Flip 4) और गैलेक्सी एस 22 (Galaxy S22) सहित कई स्मार्टफोन और फ्रिज व स्मार्ट टीवी पर भी भारी छूट दी जा रही है। इसके अलावा इस सेल में आप गैलेक्सी बड्स 2 प्रो (Galaxy Buds 2 Pro) और गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज ( Galaxy Watch 5 Series) भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। बता दें कि सैमसंग ब्लैक फ्राइडे सेल 24 नवंबर से शुरू होगी और 28 नवंबर तक चलेगी।

सेल से जुड़ी कुछ मुख्य बातें
- इस सेल में एक्सिस बैंक (Axis Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक बैंक (Kotak Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एसबीआई बैंक (SBI Bank) कार्ड और ईएमआई (EMI) के जरिए खरीदे गए प्रोडक्ट्स पर एक्स्ट्रा कैशबैक (Extra Cashback) मिलेगा।
- सेल के रन-अप में कुछ प्रोडक्ट डिस्काउंट पहले ही सामने आ चुके हैं। 
- सैमसंग के 65-इंच Frame QLED अल्ट्रा HD स्मार्ट टीवी, Galaxy S20 FE 5G, Galaxy Z Flip 4 Bespoke Edition, Galaxy M13, Galaxy M33 5G, Galaxy Tab A8 और Tab S6 Lite 2022 (Wi-Fi) समेत कई प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट का फायदा मिलेगा।

Latest Videos

सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के इन फोन्स पर मिलेगी छूट
- गैलेक्सी Z फ्लिप 4 की शुरुआती कीमत 80,999 रुपए है। इसकी खरीद पर अलग-अलग बैंक अलग-अलग ऑफर्स दे रहे हैं। 
- गैलेक्सी Z फोल्ड 4 को यहां 1,44,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
- यहां गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट के लिए शुरुआती कीमत 60,000 रुपए से कम होगी। 
- गैलेक्सी S22 का असली लॉन्च प्राइस 72,999 रुपये है।

सैमसंग के इन फोन्स पर भी मिलेगा जबरदस्त ऑफर
इस सेल में आप सैमसंग के Galaxy S21 FE 5G को बैंक ऑफ़र सहित 42,999 रुपए में खरीद सकते हैं। फिलहाल इसका बेस मॉडल 44,999 रुपये में लिस्टेड है। वहीं Samsung Galaxy F23 5G के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को बैंक ऑफर के साथ 14,649 रुपए में खरीदा जा सकता है। कंपनी के इस मॉडल की मार्केट प्राइज 15,999 रुपए है।

टीवी पर भी कई कमाल के ऑफर्स
इस सेल में 65 इंच का Frame QLED अल्ट्रा HD स्मार्ट टीवी, गैलेक्सी S20 FE 5G, गैलेक्सी Z फ्लिप 4 बेस्पोक एडिशन, गैलेक्सी M13, गैलेक्सी M33 5G, गैलेक्सी टैब A8 (वाई-फाई) और टैब S6 लाइट 2022 (वाई-फाई) जैसे प्रोडक्ट्स पर भी कई बेहतरीफ ऑफर्स चल रहे हैं। इसके अलावा गैलेक्सी वॉच 5 और वॉच 5 Pro भी डिस्काउंटेड प्राइजेस और कॉम्बो डील्स पर भी उपलब्ध है। गैलेक्सी बड्स 2 प्रो, गैलेक्सी बड्स 2 और गैलेक्सी बड्स लाइव जैसे ऑडियो प्रोडक्ट्स भी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।

और पढ़ें...

वैश्विक मंदी में भारत की स्थिति पर बोले क्वेस कॉर्प के संस्थापक अजीत इसाक- 'देश पर इसका असर नहीं'
https://hindi.asianetnews.com/business-news/quess-corp-founder-ajit-isaac-says-india-decoupled-from-global-recession-best-of-employment-yet-to-come-aka-rluel8

चीन की iPhone फैक्ट्री में हुए हिंसक विरोध के बाद Foxconn ने माफी मांगी, टेक्निकल एरर का किया जिक्र
https://hindi.asianetnews.com/business-news/electronics-industry-company-foxconn-apologises-after-violent-protests-over-pay-at-china-iphone-factory-aka-rlu86z

छंटनी की रेस में शामिल हुई कम्प्यूटर हार्डवेयर कंपनी HP, 6 हजार कर्मचारियों को करेगी बाहर
https://hindi.asianetnews.com/technology/after-twitter-google-and-meta-now-american-tech-giant-hp-announces-layoff-plan-upto-6-000-employees-aka-rlt8a1

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts