Samsung इंडिया में जल्द लॉन्च करेगा 3 नए स्मार्टफोन, देखें खास फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy M33, A33 और A53 को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) में ललिस्ट किया गया है, 

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2022 6:42 AM IST

टेक डेस्क. सैमसंग गैलेक्सी एम33, गैलेक्सी ए33 और गैलेक्सी ए53 फोन पर 5जी कनेक्टिविटी के साथ मिड-रेंज ऑफरिंग के रूप में काफी समय से काम चल रहा है। हालांकि, उन्हें अभी दिन का उजाला देखना बाकी है और सैमसंग ने उनके बारे में आधिकारिक तौर पर भी बात नहीं की है। सैमसंग गैलेक्सी M33, A33 और A53 को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) में ललिस्ट किया गया है, यह सुझाव देता है कि भारत में लॉन्च करीब-करीब हो सकता है। फोन को मॉडल नंबरों के साथ सूचीबद्ध किया गया है। जिसमें  SM-M336BU/DS, SM-A336E/DS और SM-A536E/DS और इसमें डुअल सिम सपोर्ट है।

Samsung Galaxy A53 5G स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A53 5G एक प्रीमियम मिड-रेंज ऑफर होना चाहिए जो 120Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 64MP प्राइमरी कैमरा, Android 12 आधारित OneUI 4.0 स्किन, 3.5mm ऑडियो जैक और शायद इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। यह पिछले साल से गैलेक्सी A52 5G के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा और इसमें पीछे की तरफ सेल्फी स्नैपर और क्वाड-कैमरा सेंसर लगाने के लिए एक पंच-होल कटआउट होगा। यह सिंगल-कोर टेस्ट में 686 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 1874 अंक हासिल करने में सफल रहा है।

Samsug Galaxy M33 की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी M33 को हाल ही में Exynos 1200 चिपसेट के साथ गीकबेंच पर देखा गया था। जबकि गैलेक्सी A53 कथित तौर पर कुछ बाजारों में एक ही चिपसेट का उपयोग करेगा, लेकिन कुछ अन्य बाजारों के लिए एक स्नैपड्रैगन वैरिएंट भी है। यह हमें Exynos 1200 चिपसेट और इसके अफवाह वाले लॉन्च के सवाल पर लाता है, जो कभी नहीं हुआ।  इससे Samsung Galaxy M33, A33 और A53 लॉन्च टाइमलाइन प्रभावित हो सकती है।

Samsung A33 5G की स्पेसिफिकेशन

91mobiles ने विशेष रूप से गैलेक्सी A33 5G के रेंडर साझा किए हैं, जो पूरे डिजाइन को लीक किया गया है। इसमें 6.4-इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 6GB रैम, 5000mAh की बैटरी और 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगी। यह ब्लैक, व्हाइट, लाइट ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। गैलेक्सी M33 5G में 6,000 mAh की बड़ी बैटरी होगी जिसमें कम से कम 15W/25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।

ये भी पढ़ें- 

Samsung TV Day Sale: घर ले जाइए स्मार्ट टीवी के साथ Galaxy Tab A7 बिल्कुल फ्री, जल्दी करें ऑफर खत्म न हो जाए

अगले महीने लॉन्च होगा Redmi K50 Series स्मार्टफोन, 120 W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस, देखें फीचर्स

इंडिया में लॉन्च हुई Fire Boltt Ninja स्मार्टवॉच, पानी में भी नही होगी खराब, एक चार्ज में चलेगी 7 दिन

Share this article
click me!