लॉन्चिंग के पहले ही लीक हुए Samsung Galaxy Z Fold 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स, जानें कीमत और खासियत

Published : Aug 31, 2020, 04:22 PM IST
लॉन्चिंग के पहले ही लीक हुए Samsung Galaxy Z Fold 2 5G के  स्पेसिफिकेशन्स, जानें कीमत और खासियत

सार

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स लॉन्चिंग के पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इस फोन की कीमत 1799 यूरो (करीब 1,54,744 रुपए) बताई गई है। 

टेक डेस्क। सैमसंग अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फोल्ड 2 की लॉन्चिंग 1 सितंबर को करने जा रही है। यह 5G तकनीक से लैस फोन है। इसकी लॉन्चिंग गैलेक्सी अनपैक्ड पार्च 2 इवेंट में होनी है, लेकिन इसके पहले ही फोन के कुछ स्पेसिपिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इस लीक में फोन की स्क्रीन, प्रोसेसर, रैम और दूसरी कई जानकारियां मिली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग का यह नया फोल्डेबल फोन 12जीबी रैम, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और शानदार डिस्प्ले से लैस है। 

12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 5G में 12 जीबी रैम और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 7.3 इंच का इनफिनिटी-O मेन डिस्प्ले और 6.2 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी फ्लेक्स कवर डिस्प्ले दिया गया है।

12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में एंड्रॉइड 10 पर बेस्ड सैमसंग का One UI 2.5 दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सभी कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं। एलईडी फ्लैश के साथ आने वाले इस कैमरा सेटअप में प्राइमरी लेंस के अलावा एक टेलिफोटो और एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है।

4500mAh की बैटरी
फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 25 वॉट वायर्ड के साथ 11 वॉट की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन की कीमत सैमसंग यूके की वेबसाइट पर 1799 यूरो (करीब 1,54,744 रुपए) बताई गई है। यूके में फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और 17 सितंबर से इसकी शिपिंग शुरू हो जाएगी।

PREV

Recommended Stories

ChatGPT या Grok के साथ कभी भूलकर भी ना शेयर न करें ये 10 सीक्रेट बातें
काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम