साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग की तरफ अपने अपकमिंग डिवाइसों की लम्बी रेंज पेश की है। कंपनी ने इन सभी डिवाइस को अपने लाइफ अनस्टापेबल नामक वर्चुअल इवेंट में पेश किया, जिन्हें अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा।
टेक डेस्क. साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग की तरफ अपने अपकमिंग डिवाइसों की लम्बी रेंज पेश की है। कंपनी ने इन सभी डिवाइस को अपने लाइफ अनस्टापेबल नामक वर्चुअल इवेंट में पेश किया, जिन्हें अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा। इसमें स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, ऑडियो, होम एप्लायंस के साथ अन्य वर्चुअल प्रोडक्ट शामिल हैं। सैमसंग की तरफ से गैलेक्सी पोर्टफोलियो के विस्तार का ऐलान किया गया ।
कंपनी ने गैलेक्सी पोर्टफोलियो के अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी A42 5G और गैलेक्सी Z फोल्ड2 को पेश किया। कंपनी के मुताबिक गैलेक्सी A42 5G में 6.6 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। फोन को इंस्टैंट कनेक्ट टेक्नोलॉजी और सुपर फास्ट डाउनलोडिंग और स्ट्रीमिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग ने इस इवेंट में टैब A7, गैलेक्सी फिट 2 को भी पेश किया। कंपनी के मुताबिक अपकमिंग गैलेक्सी Tab A7 में 10.4 इंच स्क्रीन मिलेगी, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80% होगा। साथ ही गैलेक्सी टैब A7 टैबलेट क्वाड डॉल्बी एटम्स स्पीकर और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आएगा।
लांच हुआ दुनिया का पहला ऑल न्यू स्मार्ट प्रोजेक्टर
सैमसंग की तरफ से एंटरटेनमेंट को अगले लेवल पर ले जाने का दावा करते हुए ऑल न्यू स्मार्ट प्रोजेक्टर का ऐलान किया है, जो स्मार्ट टीवी की जगह लेंगे। इसकी मदद से आप अपने फेवरिट टीवी शोज, मूवी को अपने मुताबिक बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। यह ऑल न्यू स्मार्ट प्रोजेक्टर 120 और 130 इंच साइज में आएंगे। इसके साथ यूजर को पावरफुल इन-बिल्ट वूफर, बीम सराउंड साउंड और कटिंग एज ट्रिपल लेजर के साथ 4K पिक्चर क्वॉलिटी के साथ आएंगे। प्रीमियम LSP9T दुनिया का पहला HDR10+ सर्टिफाइड प्रोजेक्टर होगा, जो कमाल की पिक्चर क्वॉलिटी प्रड्यूस करेगा। यह जर्मनी, यूके, फ्रांस ऑस्ट्रिया जैसे देशों में इस साल से उपलब्ध हो जाएगा।