सैमसंग ने लांच किया नया 5G स्मार्ट फोन, जल्द ही मार्केट में होगी कंपनी की ये नई रेंज

साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग की तरफ अपने अपकमिंग डिवाइसों की लम्बी रेंज पेश की है। कंपनी ने इन सभी डिवाइस को अपने लाइफ अनस्टापेबल नामक वर्चुअल इवेंट में पेश किया, जिन्हें अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा। 

टेक डेस्क. साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग की तरफ अपने अपकमिंग डिवाइसों की लम्बी रेंज पेश की है। कंपनी ने इन सभी डिवाइस को अपने लाइफ अनस्टापेबल नामक वर्चुअल इवेंट में पेश किया, जिन्हें अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा। इसमें स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, ऑडियो, होम एप्लायंस के साथ अन्य वर्चुअल प्रोडक्ट शामिल हैं। सैमसंग की तरफ से गैलेक्सी पोर्टफोलियो के विस्तार का ऐलान किया गया । 

कंपनी ने गैलेक्सी पोर्टफोलियो के अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी A42 5G और गैलेक्सी Z फोल्ड2 को पेश किया। कंपनी के मुताबिक गैलेक्सी A42 5G में 6.6 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। फोन को इंस्टैंट कनेक्ट टेक्नोलॉजी और सुपर फास्ट डाउनलोडिंग और स्ट्रीमिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग ने इस इवेंट में टैब A7, गैलेक्सी फिट 2 को भी पेश किया। कंपनी के मुताबिक अपकमिंग गैलेक्सी Tab A7 में 10.4 इंच स्क्रीन मिलेगी, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 80% होगा। साथ ही गैलेक्सी टैब A7 टैबलेट क्वाड डॉल्बी एटम्स स्पीकर और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आएगा।

Latest Videos

लांच हुआ दुनिया का पहला ऑल न्यू स्मार्ट प्रोजेक्टर 
सैमसंग की तरफ से एंटरटेनमेंट को अगले लेवल पर ले जाने का दावा करते हुए ऑल न्यू स्मार्ट प्रोजेक्टर का ऐलान किया है, जो स्मार्ट टीवी की जगह लेंगे। इसकी मदद से आप अपने फेवरिट टीवी शोज, मूवी को अपने मुताबिक बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। यह ऑल न्यू स्मार्ट प्रोजेक्टर 120 और 130 इंच साइज में आएंगे। इसके साथ यूजर को पावरफुल इन-बिल्ट वूफर, बीम सराउंड साउंड और कटिंग एज ट्रिपल लेजर के साथ 4K पिक्चर क्वॉलिटी के साथ आएंगे। प्रीमियम LSP9T दुनिया का पहला HDR10+ सर्टिफाइड प्रोजेक्टर होगा, जो कमाल की पिक्चर क्वॉलिटी प्रड्यूस करेगा। यह जर्मनी, यूके, फ्रांस ऑस्ट्रिया जैसे देशों में इस साल से उपलब्ध हो जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave