2007 में मार्केट में आया था पहला iPhone, 15 साल में क्या आप जान पाएं I का मतलब

Published : Dec 20, 2022, 02:06 PM IST
2007 में मार्केट में आया था पहला iPhone, 15 साल में क्या आप जान पाएं I का मतलब

सार

आईफोन का पहला मॉडल 29 जून, 2007 में आया था। इसी साल iPhone की 14 सीरीज लॉन्च की गई है। इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max मॉडल कंपनी मार्केट में लेकर आई है। 

टेक न्यूज : आईफोन का पास होना रुतबे वाली बात मानी जाती है। शायद ही कोई ऐसा हो, जिसका सपना आईफोन (iPhone) खरीदने का न हो। दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी की बात आती है, तब आईफोन का नाम सबसे पहले आता है। आईफोन खरीदने लोग लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। लेकिन जिस iPhone को आप इतना पसंद करते हैं, क्या उसके I का मतलब आप जानते हैं? कम ही लोग ऐसे होंगे, जिन्हें इसका आंसर पता हो, अगर आपके पास भी इसका जवाब नहीं तो यहां जानें आईफोन के बारें में सारी जानकारी...

15 साल पहले iPhone की शुरुआत
15 साल पहले यानी कि 2007 में पहला iPhone मार्केट में आया था। तब फंडामेंटल म्यूजिक और फोन कॉल में से एक इंटरनेट भी था। 'i' को इंटरनेट से जोड़ता है। साल 2007 से लेकर अब तक कंपनी इस फोन के कई मॉडल्स लॉन्च कर चुकी है। इस फोन के लेटेस्ट मॉडल की बात करें तो इसी साल यानी 2022 में iPhone की 14 सीरीज लॉन्च की गई है। इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max मॉडल कंपनी मार्केट में लेकर आई है। आईफोन का पहला मॉडल 29 जून, 2007 में आया था। 

iPhone में i का मतलब क्या होता है
एपल (Apple) के जितने भी प्रोडक्ट्स हैं, उनमें iMac, iPod, iTunes, iPad के साथ ही iPhone में भी i लगा है। साल 1998 में एपल का एक इवेंट हुआ था। जिसमें स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) ने 'i' और "मैक" के बारें में बताया था। तब उन्होंने बताया था कि iMac में 'i' का मतलब इंटरनेट है। इसी के लिए आई का इस्तेमाल किया गया है। इंटरनेट के अलावा एपल के प्रोडक्ट्स में i का मतलब individual यानी विशेष, instruct यानी सीख देना, inform यानी सूचना देना और inspire यानी कि प्रेरणा देने से होता है।

इसे भी पढ़ें
Youtube पर अब अपनी पसंद की भाषा में देख सकेंगे Videos, आने वाला है नया फीचर

WhatsApp पर गलती से डिलीट मैसेज वापस पाएं, 'एक्सीडेंटल डिलीट' फीचर देगा Undo का ऑप्शन


 

PREV

Recommended Stories

WhatsApp पर अनजान नंबर और स्पैम ब्लॉक करने का सबसे सिंपल तरीका
ChatGPT या Grok के साथ कभी भूलकर भी ना शेयर न करें ये 10 सीक्रेट बातें