सार

गूगल अपने कुछ क्रिएटर्स को डबिंग प्रॉडक्ट अलाउड की सुविधा भी देने जा रहा है। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स अपने वीडियोज ट्रांसक्राइब करने, ट्रांसलेट करने के साथ ही ओरिजिनल कंटेंट को अलग-अलग भाषाओं में डब कर सकेंगे।
 

टेक डेस्क : टेक डेस्क : भारत में अलग-अलग भाषा को बोलने वाले लोग रहते हैं। इसी को देखते हुए यूट्यूब (Youtube) जल्द ही नया फीचर (Youtube new features) लेकर आने वाला है। गूगल फॉर इंडिया इवेंट में वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने इसकी घोषणा की है। कंपनी की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक, वह इस तरह के फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स अपनी पसंद की भाषा में वीडियो देख सकेंगे। कंपनी को उम्मीद है कि उसके इस कदम से यूजर्स की संख्या में इजाफा होगा।

इन भाषाओं में देख सकेंगे वीडियोज
अभी के लिए ये फीचर सिर्फ हेल्थ सेक्टर से जुड़े वीडियोज के लिए आ रहा है। यूजर्स हेल्थ वीडियोज को इंग्लिश, हिंदी के अलावा पंजाबी और मराठी में भी देख सकते हैं। यूट्यूब इंडिया के डायरेक्टर इशान जॉन चटर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सेहत से जुड़ी जानकारियां सेयर करने के लिए वीडियो सबसे बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि वीडियो की मदद से प्रोफेशनल ही नहीं आम आदमी को भी कोई बात आसानी से समझ आ जाती है।

इस तरह कर सकेंगे इस्तेमाल
इशान जॉन चटर्जी ने बताया कि उनकी कंपनी अपने हर यूजर्स तक हेल्थ से जुड़ी जानकारियां पहुंचाना चाहती है। हेल्थकेयर एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। उन टेक्नोलॉजी में कंपनी निवेश करती रहेगी, जिनकी मदद से ज्यादा से ज्यादा भाषाओं में वीडियोज देखा जा सके। ऐसे वीडियोज जिन्हें कई भाषाओं में सुनने की सुविधा मिलेगी, उनकी सेटिंग्स में ‘ऑडियो ट्रैक’ ऑप्शन होगा, जिसे क्लिक करने पर यूजर सभी भाषाओं की लिस्ट देख सकेंगे और भी मनमुताबिक वीडियोज सुन सकेंगे। यह फीचर जल्द की कंपनी लाएगी। जिसका फायदा उसके यूजर्स उठा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें
अब आसानी से समझ आएगी डॉक्टर की हैंडराइटिंग, Google करने जा रहा ये बड़े बदलाव

Poll ने खोली Elon Musk की पॉपुलैरिटी की पोल, यूजर्स ने कहा- छोड़ दें Twitter CEO का पद