Flipkart पर बिग सेविंग डे सेल..49 रुपए में 'जो लूट सको वो लूट लो' वाला जबरदस्त ऑफर

Published : Jan 14, 2023, 03:19 PM ISTUpdated : Jan 14, 2023, 03:21 PM IST
Flipkart पर बिग सेविंग डे सेल..49 रुपए में 'जो लूट सको वो लूट लो' वाला जबरदस्त ऑफर

सार

इस सेल में आप सस्ते से सस्ता सामान खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और दोपहर 4 बजे कस्टमर्स के लिए कुछ खास ऑफर्स भी कंपनी लेकर आएगी। कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट अलग से मिलेगा।

टेक डेस्क : फ्लिपकार्ट पर 15 जनवरी से तगड़ी सेल (Flipkart Sale) शुरू हो गई है। इस पर एक के बढ़कर एक सामान आप बेहद सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। कई सामान सिर्फ 49 रुपए में घर ला सकते हैं। कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, घर के सामान, कपड़े, जूते जैसे सामान भारी डिस्काउंट पर खरीदने का जबरदस्त मौका है। इस बार सेल में कस्टमर्स के लिए बहुत कुछ खास है। तो देर किस बात की, जल्दी से शॉपिंग की तैयारी कर लें।

फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 49 रुपए में खरीदें सामान
रविवार से फ्लिपकार्ट पर शुरू हुआ 'बिग सेविंग डे' सेल (Flipkart Big Savings Day Sale)  20 जनवरी तक चलेगी। यानी कि आपके पास सामान खरीदने का एक हफ्ते का वक्त है। इस सेल में होम अप्लायंसेज को डिस्काउंटेड रेट पर खरीदने का मौका है। सिर्फ 49 रुपए में आप कुछ किचन आइटम्स को खरीद सकते हैं। आप बैंक ऑफर और दूसरे डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं 49 रुपए से लेकर 99 रुपए के बीच कई सामान को आप अपना बना सकते हैं। हर दिन, रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे कस्टमर्स को कुछ खास ऑफर्स भी मिलेंगे। 

अमेजन पर किस दिन से शुरू होगा सेल
फ्लिपकार्ट के साथ अमेजन (Amazon) पर भी सेल शुरू होने जा रहा है। 17 जनवरी से 'ग्रेट रिपब्लिक डे' सेल की शुरुआत हो जाएगी। यह 20 जनवरी तक चलेगी। इस सेल का खास फायदा प्राइम मेंबर 1 दिन पहले से ही उठा सकते हैं। यहां भी 99 रुपये से लेकर 499 रुपए तक के प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका रहेगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिग गैजेट्स जैसे लैपटॉप, मोबाइल फोन, टीवी और घर के अन्य सामान शानदार डिस्काउंट पर पा सकेंगे।

सस्ते से सस्ता मोबाइल फोन खरीदने का मौका
फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर स्मार्टफोन्स पर शानदार डिस्काउंट मिलेगा। कुछ चुनिंदा फ्लैगशिप फोन पर जबरदस्त डील भी मिलेगी। आईफोन, सैमसंग, नथिंग फोन वन जैसे स्मार्टफोन सस्ते दाम पर खरीदने का मौका रहेगा। इतना ही नहीं लैपटॉप पर 80% तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।  

इसे भी पढ़ें
Samsung Galaxy S23 Series : लॉन्चिंग से पहले ही इन Smartphones की मची लूट, आखिर ऐसी क्या खासियत है

20,000 के डिस्काउंट पर घर लाएं 1.5 टन का AC, ऑफ सीजन में करें बड़ी सेविंग

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स