Geyser खरीदते वक्त काम आएंगी ये बातें, झटपट गर्म होगा पानी, बिजली भी बचेगी

Published : Dec 14, 2022, 01:45 PM ISTUpdated : Dec 14, 2022, 04:14 PM IST
Geyser खरीदते वक्त काम आएंगी ये बातें, झटपट गर्म होगा पानी, बिजली भी बचेगी

सार

गीजर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ होमवर्क आपको करने की जरूरत है। गीजर लंबे समय तक बिना रुके और खराब हुए चले, इसकी क्वॉलिटी अच्छी हो और कीमत भी वाजिब तो कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। इससे पानी जल्दी गर्म होगा और बिजली की बचत भी होगी।

टेक डेस्क : सर्दियों के मौसम में ठंडे-ठंडे पानी से नहाना आखिर किसे पसंद होता है। ऐसे में जाहिर है आप अपने बाथरूम या किचन में गीजर यानी कि वाटर हीटर (water heater) लगवाना चाहेंगे। सुबह-सुबह गीजर (Geyser) से आपको गर्म पानी आसानी से मिल जाता है। गर्म पानी से नहाने से दिन की शुरुआत अच्छी होती है। इससे तनाव, दर्द से छुटकारा भी मिलता है। गर्म पानी से नहाने से शरीर का मेटाबॉलिज्म रेट भी बढ़ता है और आप फ्रेश फील करते हैं। अगर आप गीजर खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. आइए जानते हैं...

गीजर कितने तरह के होते हैं
इलेक्ट्रिक गीजर
गैस गीजर
सोलर या सौर गीजर
पोर्टेबल गीजर या इंस्टेंट गीजर

गीजर के सभी प्रकार की बात करें तो इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जबकि पर्यावरण के लिए अच्छे होने और कम कीमत की वजह से सोलर और गैस हीटर भी काफी डिमांड में हैं। इलेक्ट्रिक वाटर हीटर कम समय तक चलता है, जबकि गैस गीजर या सोलर हीटर इससे ज्यादा चलते हैं। अगर आप पानी के तुरंत गर् करना चाहते हैं तो पोर्टेबल गीजर सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

गीजर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
कैपसिटी

गीजर की कैपसिटी का मतलब होता है कि यह एक मिनट में कितने लीटर पानी को गर्म करता है। जैसे- अगर एक गीजर की क्षमता 15 लीट है तो वह एक बार में 15 लीटर पानी गर्म करेगा। वहीं, 10 लीटर वाला गीजर एक बार में 10 लीटर पानी गर्म करेगा। इसलिए जब भी गीजर खरीदने जाएं, उसकी कैपसिटी को जरूर चेक करें। 

बिजली की खपत
इलेक्ट्रिक गीजर खरीदने जा रहे हैं, तो कोशिश करें कि 5-स्टार रेटेड मॉडल गीजर ही खरीदें। इसमें बिजली की खपत कम होती है और महीने का खर्च भी कम आता है। भले ही हाई रेटेड वॉटर हीटर थोड़े महंगे होते हैं लेकिन ये आपका काफी पैसा बचा सकते हैं। ज्यादातर वॉटर हीटर 1500-2000 वाट बिजली की खपत करते हैं। जबकि, कुछ मॉडल 2500-3000 वाट बिजली की खपत करते हैं।

डिमांड
जब भी मार्केट गीजर खरीदने जाएं तो अच्छे ब्रांड का ही गीजर खरीदें। सबसे पहले सर्वे कर लें कि इस वक्त किस कंपनी के गीजर की डिमांड ज्यादा है। इससे आपको अच्छी क्वालिटी का गीजर खरीदने में मदद मिलेगी।

गीजर कितना चलेगा
गीजर खरीदते वक्त हमेशा उसकी डिवाइस और पार्ट्स पर ध्यान रखें। उसकी शेल्फ लाइफ देखकर ही गीजर खरीदें। इससे आपको जल्दी-जल्दी गीजर नहीं बदलना पड़ेगा और यह लंबा चलेगा। जिसका फायदा आप लंबे समय तक उठा सकेंगे।

गारंटी
हर ब्रांड  का गीजर वारंटी के साथ मिलता है। इसलिए गीजर खरीदने के दौरान यह पहले ही सुनिश्चित कर लें कि अगर आपका डिवाइस खराब होता है या इसमें कोई खामी आती है तो आप फ्री में उसे ठीक करवा सकें। इसलिए वारंटी कार्ड को अपने पास रखें। 

गीजर की क्वॉलिटी
गीजर ऑनलाइन खरीदें या ऑफलाइन उसकी क्वॉलिटी का ध्यान रखें। उसमें क्या-क्या विशेषताएं हैं, इसकी जांच जरूर करें। इससे आप एक अच्छा डिवाइस घर ला सकेंगे और लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। जैसे- गीजर का प्रेशर रिलीज सेफ्टी वॉल्व कैसा है। उसकी थर्मोस्टेट सेटिंग्स, ग्लास कोडेड हीटिंग मशीन, बाहरी भाग, ऑटो हीट कट फीचर कैसा है। 

ब्रांड
गीजर जब भी खरीदे, अच्छे ब्रांड का ही खरीदें। वी गार्ड, बजाज, एओ स्मिथ, केनस्टार, ओरिएंट और ब्रांड काफी अच्छे माने जाते हैं। इनमें हाई लेवल वॉटर हीटर के साथ-साथ कई तरह के फीचर्स होते हैं। ये थोड़े कीमती जरूर होते हैं लेकिन लंबे समय तक चलते हैं।

गीजर का सामान
गीजर के टैंक को बनाने में कौन सी सामग्री का इस्तेमाल हुआ है? इसकी कोटिंग कैसी है? क्योंकि ये ही चीजें बताती हैं कि डिवाइस की क्वॉलिटी कैसी है। आम तौर पर तांबा, स्टेनलेस स्टील और थर्माप्लास्टिक से बना टैंक अच्छा माना जाता है। टैंक इंसुलेशन कोटिंग या तो ग्लास लाइन या विट्रीस इनेमल की बनी होती है, जो जंग से गीजर की बाहरी सतह को बचाती हैं और यह लंबे समय तक चलता है।

कीमत
गीजर खरीदते वक्त कीमत सबसे अहम फैक्टर होता है। यह ब्रांड, टैंक कैपसिटी, हीटर की साइज, फीचर्स, बिजली की खपत समेत कई बातों पर निर्भर करता है। 

गीजर देखने में कैसा है
आजकल लोग गीजर खरीदने से पहले उसकी बनावट और अन्य चीजों को भी ध्यान में रखते हैं। जैसे गीजर की साइज, उसकी डिजाइन, उसका कलर कैसा है। क्योंकि ये बाथरूम के इंटीरियर को अच्छा बनाता है। अच्छी डिजाइन का गीजर थोड़ा महंगा होता है।

इसे भी पढ़ें
जनवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकते हैं Redmi Note 12 सीरीज के स्मार्टफोन, मिलेंगे ये फीचर्स

Best Smartphones in 2022: जहां iQOO 10 Pro लेकर आया फास्ट चार्जिंग, वहीं Nothing ने दी बिल्ट इन LED लाइट्स


 

PREV

Recommended Stories

Jio ने ग्राहकों को दी गुड न्यूज, डबल डेटा और कॉलिंग के लिए 75 से 1000 तक एक्स्ट्रा मिनट
OPPO Find X9 Series के बारे में जानें सबकुछ: प्रो कैमरा-AI और दमदार बैटरी वाला नया फ्लैगशिप