क्या आपके यूट्यूब चैनल का कोई भी कंटेंट नहीं चल रहा है। किसी भी वीडियो पर रीच नहीं बढ़ रही है। तो कुछ टूल्स आपकी मदद कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने कंटेंट को बेहतर बना सकते हैं। जिससे चैनल पर रीच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
टेक डेस्क : आजकल जमाना काफी आगे बढ़ गया है। लोग घर बैठे-बैठे यूट्यूब (Youtube), फेसबुक (Facebook) समेत अलग-अलग सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से पैसे कमा रहे हैं। अगर आप भी यूट्यूब पर ऑनलाइन कंटेंट क्रिएट कर हर महीने अच्छी-खासी कमाई करना चाहते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि आपके चैनल पर इतने व्यूवर्स मिल पाएं। आज हम आपको ऐसे टूल बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप ओरिजनल कंटेंट क्रिएट कर अपने यूट्यूब चैनल (youtube channel) से हर महीने हजारों कमा सकते हैं।
Copyright Free HD Videos and Images
कई कंटेंट क्रिएटर्स ऐसे हैं, जो कैमरे का सामना नहीं करना चाहते हैं। अपने चैनल पर ऐसे लोग अलग-अलग जगह से वीडियो उठाते हैं और उसे मर्ज कर सोचते हैं कि उन्हें पैसे मिल जाएंगे ल्किन कॉपीराइट और चैनल पर स्ट्राइक की वजह से ऐसा नहीं हो पाता और उनका मनोबल गिरने लगता है। ऐसे में ओरिजनल कंटेंट के लिए आप Pexels वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। इस पर कॉपीराइट फ्री एचडी वीडियो और इमेजेस की सुविधा है। जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
e Video Templates
कई बार वीडियो टेंपलेट्स बनाने हजारों रुपए खर्च कर देते हैं। अलग-अलग वेबसाइट से इसे डाउनलोड करने पर कमाई नहीं हो पाती है। लेकिन अगर आप वीडियो Flex Clip वेबसाइट से उठाते हैं तो आपके सामने यह समस्या नहीं आएगी। यहां पहले से ही फ्री वीडियो टेंपलेट्स मौजूद है।
Thumbnail and Cover Images
ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर्स थंबनेल बनाने कैनवा का यूज करते हैं। जहां ढेर सारे टेंपलेट्स और तस्वीरें फ्री में मिल जाते हैं। पैसे देकर भी आप Canva से एचडी टेंपलेट्स और फोटोज ले सकते हैं। कवर इमेज बनाने के साथ-साथ इससे रिज्यूम और छोटी मोटी वीडियो एडिटिंग भी आप कर सकते हैं।
Deo Editing Without Watermark
कई ऐसे ऐप और वेबसाइट मौजूद हैं, जिससे वीडियो एडिटिंग आसानी से कर सकते हैं। लेकिन कई बार काफी मेहनत के बावजूद भी वीडियो एडिट कर जब इसे डाउनलोड करते हैं, तो इसमें वाटर मार्क दिखता है। ऐसे में वाटर मार्क फ्री वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो ऑनलाइन वेबसाइट DaVinci Resolve 18 पर जाकर इसका फायदा उठा सकते हैं।
e Content And Script Writing
कॉपीराइट फ्री फोटोज और वीडियो डाउनलोड करने के लिए ढेरों वेबसाइट हैं। लेकिन कॉपीराइट फ्री कंटेंट होने से व्यूवर्स ज्यादा आते हैं। आप इसके लिए Frase वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां कई स्क्रिप्ट बिल्कुल मुफ्त हैं। इस वेबसाइट पर अलग से स्क्रिप्ट अपलोड भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
कैंब्रिज एनालिटिका स्कैंडल : 6000 करोड़ देकर निपटारा करेगी Meta, हैरान करने वाला है पूरा मामला
7 टिप्स जो बढ़ा देंगी आपके फोन की बैटरी, बार-बार चार्ज करने की झंझट से मिलेगा छुटकारा