अब आसानी से समझ आएगी डॉक्टर की हैंडराइटिंग, Google करने जा रहा ये बड़े बदलाव

Published : Dec 19, 2022, 08:21 PM IST
अब आसानी से समझ आएगी डॉक्टर की हैंडराइटिंग, Google करने जा रहा ये बड़े बदलाव

सार

गूगल आने वाले वक्त में कई नए बदलाव करने जा रहा है। इसमें YouTube कोर्सेस, ट्रांजैक्शन सर्च, डिजिलॉकर जैसे नए फीचर एड किए जाएंगे। सोमवार को हुए गूगल फॉर इंडिया इवेंट में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसकी जानकारी दी है। 

टेक डेस्क : आने वाले वक्त में गूगल (Google) अपने फीचर्स में कई बदलाव करने जा रहा है। सोमवार को आयोजित गूगल फॉर इंडिया इवेंट (Google for India Event) में कंपनी ने कई बड़े एलान किए हैं। इस इवेंट में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) भी शामिल हुए। इवेंट में उन्होंने बताया कि कंपनी ने UPI स्टैक के आधार पर भारत में गूगल-पे बनाया है। दुनिया के बाकी देशों में भी यह फीचर लाया जा रहा है। गूगल के इस इवेंट में कंपनी के सीईओ ने बताया कि आने वाले वक्त में गूगल कितना बदल जाएगा, उसमें क्या-क्या बदलाव किए जाएंगे। आइए जानते हैं..

फाइल्स ऐप में डिजिलॉकर
गूगल जल्द ही एंड्रॉयड फोन में फाइल्स ऐप में डिजिलॉकर का इंटीग्रेशन कर देगा। इससे सरकारी डाक्यूमेंट्स को फोन के लोकल स्टोरेज में आसानी से सेव कर सकेंगे। हालांकि इसे कब तक रोलआउट किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

गूगल-पे में ट्रांजैक्शन सर्च फीचर
गूगल की तरफ से बताया गया ही पेमेंट ऐप गूगल-पे में नया ट्रांजैक्शन सर्च फीचर शामिल किया जाएगा। इसकी मदद से वॉयस के जरिए यूजर अपने ट्रांजैक्शन की जानकारी हासिल कर सकेंगे। गूगल संदिग्ध ट्रांजैक्शन के लिए पहले से ज्यादा सिक्योरिटी भी देगा।

यूट्यूब कोर्सेस
आने वाले साल 2023 से YouTube कोर्सेस नाम की एक नई सुविधा भी शुरू की जाएगी। इसके माध्यम से लर्निंग और भी ज्यादा इंटरैक्टिव हो जाएगी। क्रिएटर्स स्ट्रक्चर्ड लर्निंग एक्सपीरियंस देने फ्री या पेड कोर्सेस पेश किए जा सकेंगे। इन कोर्सेस को खरीदने वाले व्यूअर्स ऐड-फ्री वीडियो देख सकेंगे।

फ्री में कंटेंट डब
गूगल एक और सुविधा अपने यूजर्स को देने जा रहा है। इसके मुताबिक, एक नए अलाउड प्रोडक्ट का ऐलान किया गया है। यह एक नया AI और ML प्रोडक्ट है, जो ओरिजनल कंटेंट को बिना एडिशनल कॉस्ट के ही डब कर सकेगा। इसे कंपनी कुछ सेलेक्टेड हेल्थ बेस्ड क्रिएटर्स और पार्टनर्स के लिए रोल आउट करेगी।

डॉक्टर की हैंडराइटिंग भी पढ़ेगा गूगल
इसके साथ ही गूगल ने एक ऐसी नई टेक्नोलॉजी का ऐलान किया है, जिसके जरिए डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग को पढ़ना आसान हो जाएगा। यह टेक्नोलॉजी डॉक्टर की टेढ़ी-मेढ़ी राइटिंग को डिकोड कर लेगा। इस हैंडराइटिंग को स्कैन कर यूजर को आसान भाषा में बताएगा कि डॉक्टर ने पर्ची पर क्या लिखा है। यूजर को बस उस पर्ची की फोटो क्लिक कर या गैलरी से उठाकर गूगल लेंस में अपलोड़ करना पड़ेगा।

वीडियो के अंदर भी सर्च करने का फीचर
अब आप वीडियो के अंदर सर्च कर सकेंगे। गूगल ने बताया कि इस नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है। यूजर्स को ‘सर्च इन वीडियो फीचर’ के माध्यम से अपने सवाल टाइप करना होगा। इसके बाद यूजर्स वीडियो में वहां पहुंच जाएंगे, जिसकी तलाश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें
Twitter को टक्कर देगा ये सोशल प्लेटफॉर्म ! एलन मस्क ने कंपनी से निकाला तो कर्मचारी बना रहे अल्टरनेटिव एप

WhatsApp पर गलती से डिलीट मैसेज वापस पाएं, 'एक्सीडेंटल डिलीट' फीचर देगा Undo का ऑप्शन

PREV

Recommended Stories

काम की खबरः मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, FIR नहीं-सबसे पहले करें ये काम
Google Gemini से ChatGPT तक.. 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड्स वाले टॉप-10 AI