Google Pay पर पेमेंट फेल लेकिन नहीं मिला रिफंड तो काम आएगा ये टिप्स

अगर Google Pay पर आपका पेमेंट फेल हो गया है और बैंक अकाउंट से भी पैसे कट गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ज्यादातर मामलों में आपके अकाउंट में तीन से पांच दिनों में रिफंड आ जाता है। लेकिन अगर ज्यादा समय बीत जाए तो आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं।

टेक डेस्क : गूगल पे (Google Pay) UPI ऐप पर कई बार अकाउंट से पैसे कट तो जाते हैं लेकिन पेमेंट नहीं होता है और फिर दुकानदार आपसे दोबारा पेमेंट करने को कहता है। ऐसा नेटवर्क प्रॉब्लम या सर्वर की दिक्कत की वजह से हो सकता है। ज्यादातर मामलों में तो यूजर्स को कुछ ही सेकंड में रिफंड मिल जाता है या फिर उसे एक मैसेज मिलता है, जिसमें तीन से पांच कार्य दिवसों में पैसा वापस आने की बात लिखी होती है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है, जब पैसे रिफंड नहीं आते और फिर आपको मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसी कंडिशन में क्या करें, आपका दिमाग काम नहीं करता। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसकी मदद से आप कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं और अपना पैसा वापस पा सकते हैं।

GPay कस्टमर केयर से कॉल से कैसे संपर्क करें
दूसरी बैंकिंग सर्विस की तरह गूगल पे के पास भी वॉयस सपोर्ट है।  इसके लिए आपको टोल-फ्री नंबर 1800-419-0157 पर कॉल करना होता है। जब आप गूगल पे के कस्टमर केयर को कॉल करते हैं तो आपको GPay से जेनरेट किए गए वेरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल कर अपनी आइडेंटिटी देनी पड़ती है। गूगल पे वेरिफिकेशन कोड जनरेट होने के बाद सेटिंग में जाएं। आपको Privacy and Security में जाकर Get OTP कोड पर क्लिक करना होता है। इससे आप कस्टमर केयर से कनेक्ट हो जाएंगे।

Latest Videos

GPay कस्टमर केयर से चैट से कैसे संपर्क करें
सबसे पहले अपने Android या iOS स्मार्टफोन में Google Pay ऐप ओपन करें. 
अब ऊपर से दाएं कॉर्नर पर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें और help and feedback पर क्लिक करें.
यहां आप Get help पर क्लिक करें.
अब पेज के नीचले भाग पर कॉन्टैक्ट सपोर्ट पर क्लिक करें.
नेक्स्ट पेज पर contact us पर क्लिक करें.
यहां अपनी समस्या लिखें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें. 
इसके बाद नेक्स्ट पेज पर चैट ऑप्शन क्लिक करें.
अब यहां अपना नाम और अन्य डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें.
इसके बाद आप कस्टमर केयर से कनेक्ट हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें
Whatsapp पर इस तरह एक्टिवेट करें SBI, घर बैठे मिलेगी बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और लोन जैसी सर्विस

Dating Apps पर कहीं आपके साथ भी तो नहीं हो रहा स्कैम, इस तरह जानें प्रोफाइल असली या नहीं


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला