सार
ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का इन दिनों धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। कई लोग इसकी वजह से स्कैम का भी शिकार हो रहे हैं। ऐसे में डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते वक्त अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं तो स्कैमर्स के चंगुल से आसानी से बच सकते हैं।
टेक डेस्क : आजकल ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स (Online Dating Apps) को यूथ काफी पसंद कर रहा है। यहां उन्हें अपने पार्टनर की तलाश होती है। लेकिन दूसरे ऐप और ऑनलाइन सर्विस की तरह ही अब डेटिंग ऐप्स भी स्कैमर्स का निशाना बन रहे हैं। स्कैमर्स लोगों को बेवकूफ बनाकर अपना फायदा निकाल रहे हैं। कई तरह के फेक अकाउंट बनाकर किसी और की डिटेल्स अपने प्रोफाइल पर एड कर स्कैमर आपको साथ ठगी कर सकते हैं। आपकी थोड़ी सी सावधानी किसी बड़ी ठगी से आपको बचा सकती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप चुटकियों में असली या नकली प्रोफाइल की पहचान कर पाएंगे और स्कैमर्स से खुद को बचा पाएंगे।
प्रोफाइल पिक असली है या नकली
ऑनलाइन डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते समय सबसे पहले प्रोफाइल पिक की जांच करें, जो स्कैम होने की कंडिशन में असली नहीं होते हैं। प्रोफाइल पिक असली है या नकली, इसकी जांच के लिए उस पिक को रिवर्स इमेज सर्च करें. अगर कोई और उस प्रोफाइल पिक का यूज कर रहा है, इसका मतलब जिस डेटिंग ऐप पर आप बात कर रहे हैं, उस पर प्रोफाइल नकली है।
आपके सवाल आपको स्कैम से बचा सकते हैं
अब मान लीजिए आप डेटिंग ऐप पर हैं और आपको कोई मैच पसंद आ रहा है तो उसके बारें में जानने के लिए जितना ज्यादा हो सके, उतना सवाल पूछें। उसकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल भी आप पूछ सकते हैं। उसके व्यक्तिगत स्तर को भी जानने की कोशिश करें। अब जो भी रिप्लाई आ रहा है, उसके झूठ को पकड़ने का प्रयास करें।
ये बातें शेयर करने से बचें
अब बातचीत के दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि आपने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया है। बता दें कि कई स्कैमर आपको टारगेट करने से पहले बेहतर ढंग से समझते हैं और आपने जो डिटेल्स दी है, उसका ही इस्तेमाल करते हैं। इसलिए फैमिली, फ्रेंड्स, घर या वर्किंग एड्रेस या डेली रूटिन और पर्सनल जानकारी देने से बचें।
गलती से भी ऐसा न करें
दिल्ली साइबर सेल की तरफ से भी यूजर्स को अलर्ट किया गया है कि अगर वे ऑनलाइन किसी भी शख्स से मिलते हैं तो उसे गलती से भी पैसे न भेजें। साइबर सेल की तरफ से क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट की जानकारी, वायर ट्रांसफर डिटेल्स या पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर की डिटेल्स न शेयर करने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें
छोटी सी Trick..और पता चल जाएगा कहीं रिकॉर्ड तो नहीं हो रही है आपकी कॉल
सावधान ! 3 सेकेंड में ही आपकी आवाज को हूबहू कॉपी कर लेगा यह टूल, बढ़ा सकता है परेशानी