हैकर ने एक डील की पेशकर भी की है। सबूत के तौर पर उसने लोगों के मोबाइल नंबर, ई-मेल, फॉलोअर्स की संख्या की जानकारी डार्क वेब पर दी है। वहीं, डेटा लीक की खबरों के बाद हलचल है। एक्सपर्ट का मानना है कि डेटा लीक API में आई किसी कमी से भी हो सकता है।
टेक डेस्क : ट्विटर (Twitter) के करीब 40 करोड़ यूजर्स का डेटा हैक होने की खबर से टेक जगत में हलचल है। इन यूजर्स में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan)
मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्राडकॉस्टिंग, WHO और NASA का डेटा भी शामिल है। डेटा चुराने के बाद हैकर ने उसे डार्क वेब में डाल दिया है। उसकी तरह से डील की पेशकश भी की गई है। डेटा चोरी का उसने सबूत भी पेश किया है। उसने लोगों के मोबाइल नंबर, ई-मेल, फॉलोअर्स की संख्या की जानकारी डार्क वेब पर दी है।
हैकर का मैसेज
हैकर ने एक पोस्ट में ट्विटर और एलन मस्क को लिखते हुए कहा कि आप पहले ही 5.4 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के डेटा लीक होने पर GDPR की तरफ से जुर्माना झेल रहे हैं। अब 40 करोड़ यूजर्स के डेटा लीक होने के जुर्माने के बारें में खुद ही सोच लीजिए। उसने कहा कि वह किसी भी बिचौलिए की मदद से डील कर सकता है। वहीं, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये डेटा लीक API में आई किसी भी तरह की कमी के कारण भी हो सकता है।
आखिर कैसे हुआ डेटा चोरी
बता दें कि डेटा लीक का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ट्विटर के 5.4 करोड़ यूजर का डेटा लीक हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, इस डेटा को इंटरनल बग के चलते चोरी किया गया था। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। आयरलैंड के डेटा प्रोटेक्शन कमीशन (DPC) की तरफ से इसकी घोषणा की गई थी।
क्या पहले से ही थी चोरी की आशंका
अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) की तरफ से ट्विटर के प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी मैथड की जांच बढ़ा दी गई है। डेटा चोरी की आशंका पहले से ही थी। ऐसी बात कही गई थी कि ट्विटर अमेरिकी रेगुलेटर के साथ हुए एक समझौते का पालन करने में नाकाम हो सकता है। जिसमें कंपनी ने प्राइवेसी सिस्टम्स में सुधार पर परमिशन दी थी। प्राइवेसी में सुधार न होने की वजह से हैकर्स डेटा चुरा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
कैंब्रिज एनालिटिका स्कैंडल : 6000 करोड़ देकर निपटारा करेगी Meta, हैरान करने वाला है पूरा मामला
Youtube Channel पर नहीं आ रहे Views, अपनाएं ये Tools, छप्पड़फाड़ होगी कमाई