अब अलग से नहीं करना पड़ेगा केबल या डिश टीवी रिचार्ज, इस तरह फ्री में देखें कोई भी चैनल Live

Published : Dec 18, 2022, 03:39 PM IST
अब अलग से नहीं करना पड़ेगा केबल या डिश टीवी रिचार्ज, इस तरह फ्री में देखें कोई भी चैनल Live

सार

स्मार्टफोन में कोई भी चैनल लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं, वो भी बिल्कुल मुफ्त तो कुछ ट्रिक्स काम आ सकती हैं। इसके लिए आपके पास एंड्रायड या आईओएस में से कोई भी डिवाइस होनी चाहिए। इसी की मदद से फ्री में चैनल देख सकते हैं।

टेक न्यूज : लाइव टीवी देखने के लिए अब बार-बार आपको अपना डिश या केबल रिचार्ज कराने की आवश्यकता नही होगी। क्योंकि आज हम आपको ऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप कोई भी चैनल फ्री (Free Live Tv) में लाइव देख सकेंगे। इसके लिए आपके पास एंड्रायड या आईओएस में से कोई भी डिवाइस होनी चाहिए। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी इस ट्रिक से आप कुछ भी लाइव मुफ्त में देख सकते हैं। अगर आप फ्री में लाइव टीवी देखना चाहते हैं तो आपको बस एक वेबसाइट पर जाकर लिंक कॉपी करना होगा। इसके बाद स्मार्टफोन में किसी भी लाइव स्ट्रीमिंग एप पर इस लिंक को डालकर लाइव टीवी देख सकते हैं। आइए जानते हैं ट्रिक्स...

कहां से मिलेगी यह लिंक
सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में जाकर IPTV github सर्च करें.
अब सबसे ऊपर जो भी वेबसाइट हो, उसपर क्लिक करें.
अब लैंग्वेज कंट्री का ओरिजन और नाम के साथ लिंक कॉपी का ऑप्शन दिखाई देगा.
इसमें कंट्री के हिसाब से लिंक कॉपी करना होगा.
अब इंडिया के सामने एक लिंक आएगा, उसे कॉपी कर लें.
अब लाइव टीवी देखने के लिए एक वीडियो प्लेयर की आवश्यकता होगी.
स्मार्टफोन में पहले से ही कोई लाइव स्ट्रीमिंग ऐप है तो उसमें इस लिंक को पेस्ट कर दें.

स्मार्टफोन में कौन सा ऐप डाउनलोड करें
गूगल प्ले स्टोर पर ढेर सारे ऐप्स मौजूद हैं, जनकी मदद से फ्री में लाइव टीवी देख सकते हैं। इसके लिए लिंक की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास पैड वर्जन सॉफ्टवेयर है तो आप बिना लिंक के भी लाइव टीवी देख सकेंगे। सॉफ्टवेयर नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से स्मार्टफोन में IP TV player M3U डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह देखें लाइव चैनल
स्मार्टफोन में लाइव स्ट्रीमिंग ऐप नहीं है, तो गूगल प्ले स्टोर से IP TV player M3U डाउनलोड करें.
इसके बाद परमिशन देते वक्त टर्म एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़ें.
इस ऐप को ओपन करने पर एड लिंक दिखाई देगा, उसे क्लिक करें.
अब Github वेबसाइट से कॉपी लिंक यहां पेस्ट करें.
यहां आपके सामने हर चैनल आ जाएंगे, जिसे देखना है, उस पर क्लिक करें.
इस ऐप में आपको वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधाएं भी मिलती हैं.

इसे भी पढ़ें
बेटे ने चुकाया पिता का 40 लाख का कर्ज, Youtube को न समझें सिर्फ टाइमपास

पुराने मोबाइल फोन से इस तरह बनाएं CCTV कैमरा, घर की सिक्योरिटी में आएगा काम

PREV

Recommended Stories

अब वजन नापना हुआ आसान, ₹700 में देखें डिजिटल वेट मशीन !
सरप्राइज देने के मूड में सैमसंग: Galaxy A57 5G उम्मीद से पहले होगा लॉन्च