भूलकर भी न करें ये काम वरना बैन हो जाएगा आपका भी WhatsApp अकाउंट

इन दिनों वाट्सएप लाखों अकाउंट को बैन कर रहा है। नवंबर में 37 लाख से ज्यादा, अक्टूबर में 23.24 लाख, सितंबर में 26.85 लाख और अगस्त में 23.28 लाख भारतीय  अकाउंट बैन किए जा चुके हैं। कंपनी लगातार एक्शन ले रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2022 3:59 PM IST

टेक डेस्क : मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सएप (WhatsApp) अकाउंट ताबड़तोड़ तरीके से बैन हो रहे हैं। पिछले एक महीने की ही बात करें तो नवंबर में 37 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट बैन कर दिए गए हैं। आईटी रूल्स 2021 के तहत इन अकाउंट्स को बैन किया गया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब वाट्सएप ने इस तरह का एक्शन किया है। इससे पहले अक्टूबर में 23.24 लाख भारतीय अकाउंट बैन किए गए थे। सितंबर में 26.85 लाख और अगस्त में 23.28 लाख अकाउंट को भी कंपनी ने बैन कर दिया था। हर महीने बैन हो रहे अकाउंट्स संदिग्ध बताए जा रहे हैं। अगर आप भी अपने वाट्सएप अकाउंट को बैन होने से बचाना चाहते हैं तो भूलकर भी ये काम न करें..

वाट्सएप अकाउंट बैन क्यों
वाट्सएप की पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स कंपनी बैन कर रही है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर कोई यूजर अपने अकांउट से गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि, डराने, धमकाने, परेशान करने, नफरत फैलाने या उकसाने वाला कंटेंट शेयर करता है, तो कंपनी उसका अकाउंट बैन कर देगी है।

अपना अकाउंट बैन होने से इस तरह बचाएं
अगर आप चाहते हैं कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आपका अकाउंट बैन न करें तो आपको कंपनी की पॉलिसी और गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। अगर आप इनके खिलाफ किसी तरह का मैसेज भेजते हैं तो आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है।

इस तरह के मैसेज फारवर्ड न करें
वाट्सएप की तरफ से दी गई गाइडलाइन के मुताबिक, मैसेज फारवर्ड करने की एक लिमिट तय की गई है। अगर किसी मैसेज को लेकर आप विश्वास में नहीं है या उस मैसेज के सोर्स की जानकारी नहीं है तो उसे आगे भूलकर भी फारवर्ड न करें। अगर फर्जी मैसेज फारवर्ड करते हैं तो वाट्सएप आपका अकाउंट ब्लॉक कर सकती है।

वाट्सएप के इन नियमों को मानें
वाट्सएप की गाइडलाइंस के मुताबिक, झूठे, गैर-कानूनी, अभद्र, डरावने या परेशान करने वाले मैसेज भेजने से बचें। इस तरह के मैसेज वाट्सएप के नियमों का उल्लंघन करते हैं। इस तरह के मैसेज का यूजर्स रिपोर्ट कर सकते हैं। इससे आपका अकाउंट बंद  किया जा सकता है।

ग्रुप में किसी को एड करते समय ध्यान दें
अगर किसी ग्रुप में किसी को एड करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस यूजर की परमिशन लें। अगर उसकी इजाजत के बिना ग्रुप में एड करते हैं और वह खुद को रिमूव करता है तो उसे परेशान न करें और अपने एड्रेस बुक से हटा दें। उसे दोबारा मैसेज कर परेशान न करें।

ब्रॉडकास्ट लिस्ट का ज्यादा यूज न करें
वाट्सएप पर ब्रॉडकास्ट मैसेज का ज्यादा यूज न करें। ब्रॉडकास्ट मैसेज करने से उस मैसेज पर रिपोर्ट होने लगता है। बार-बार रिपोर्ट होने से वाट्सएप आपका अकाउंट ब्लॉक कर सकती है। इसलिए भूलकर भी ऐसे काम न करें जिससे वाट्सएप आपके अकाउंट के खिलाफ कोई एक्शन ले।

इसे भी पढ़ें
Free में देखनी है एक से बढ़कर एक मूवी और वेब सीरीज, डाउनलोड करें ये App
https://hindi.asianetnews.com/gallery/technology/tech-news-watch-free-movie-and-web-series-download-these-apps-stb-rnagmg
Year Ender 2022: टेक इंडस्ट्री में बुरे सपने जैसा रहा साल, 1.5 लाख नौकरियां गईं, जानें 2023 में क्या होगा
https://hindi.asianetnews.com/technology/year-ender-tech-companies-laid-off-in-large-numbers-in-2022-stb-rnabvu

Read more Articles on
Share this article
click me!