महंगा होगा मोबाइल रिचार्ज : Jio-Airtel यूजर्स को लग सकता है झटका, नए साल में इतने बढ़ जाएंगे दाम

Published : Dec 22, 2022, 05:21 PM IST
महंगा होगा मोबाइल रिचार्ज : Jio-Airtel यूजर्स को लग सकता है झटका, नए साल में इतने बढ़ जाएंगे दाम

सार

राजस्व और मार्जिन पर बढ़ रहे दबाव के चलते टेलीकम्युनिकेशन कंपनियां ये फैसल ले सकती हैं। इस साल की तीसरी तिमाही में जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया का प्रति यूजर औसत राजस्व में मामूली बढ़ोतरी हुई है। रिजार्च प्लान में इजाफा होने पर कंपनियों का अच्छा फायदा होगा।

टेक न्यूज : अगर आप जियो या एयरटेल (Jio-Airtel) यूजर्स हैं तो नया साल (New Year 2023) आपको झटका दे सकता है। खबर आ रही है कि नए साल से मोबाइल रिचार्ज महंगे हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, टेलीकॉम ऑपरेटर्स टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकते हैं। जियो और एयरटेल रेवेन्यू और मार्जिन को बढ़ाने मौजूदा प्लान में 10 प्रतिशत तक इजाफा कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो और एयरटेल समेत दूसरे दूरसंचार ऑपरेटर्स आने वाले 3 फाइनेंसियल ईयर 2023, 2024 और 2025 में लगातार टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं। 

Airtel के प्लान में इजाफा
भारतीय एयरटेल की बात करें तो कंपनी कुछ रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ाना शुरू भी कर दिया है। 99 रुपये वाला प्लान अब 155 रुपए का हो गया है। पहले इस प्लान में 18 दिन के लिए 1GB डाटा, 100 मैसेज, एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक और Z5 प्रीमियम एक्सेस मिलता था लेकिन अब यह सब 155 रुपये में मिल रहा है। ये प्लान बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और यूपी ईस्ट समेत कुछ चुनिंदा सर्कल में स्टार्ट किया है।

Jio-Airtel यूजर्स बढ़े
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में जियो और एयरटेल के यूजर्स बढ़े हैं। इन दोनों कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है। VI यानी वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि कंपनी एयरटेल और जियो के मुकाबले कई आकर्षक प्लान ला रही है ताकि कस्टमर छोड़कर न जाएं और कंपनी का मुनाफा बढ़ सके।

Jio-Airte की 5G सर्विस 
अभी कुछ ही दिन हुए जब जियो और एयरटेल ने कुछ बड़े शहरों में 5G नेटवर्क सेवा शुरू की है। इसका खामियाजा वोडाफोन और आइडिया को उठाना पड़ा है। दोनों को कस्टमर बेस पर बड़ा नुकसान हुआ है। फिलहाल अभी VI नुकसान के दौर से गुजर रहा है, इसलिए 5G नेटवर्क लाने की कंडीशन में नहीं है। उम्मीद लगाई जा रही है कि एक या दो साल में जियो और एयरटेल देशभर में 5G नेटवर्क पहुंचा देंगी।

इसे भी पढ़ें
Free में देखनी है एक से बढ़कर एक मूवी और वेब सीरीज, डाउनलोड करें ये App

Year Ender 2022: टेक इंडस्ट्री में बुरे सपने जैसा रहा साल, 1.5 लाख नौकरियां गईं, जानें 2023 में क्या होगा

PREV

Recommended Stories

सरप्राइज देने के मूड में सैमसंग: Galaxy A57 5G उम्मीद से पहले होगा लॉन्च
WhatsApp पर अनजान नंबर और स्पैम ब्लॉक करने का सबसे सिंपल तरीका