
Aadhaar Latest KYC Update : आधार कार्ड अब सिर्फ पहचान का डॉक्यूमेंट नहीं, बल्कि डिजिटल सेफ्टी की चाबी बन गया है। UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने आधार से जुड़ी KYC प्रक्रिया को पूरी तरह बदलने की तैयारी कर ली है। अब अगर आप बैंक अकाउंट खोल रहे हैं, मोबाइल सिम ले रहे हैं या किसी भी सरकारी-प्राइवेट सर्विस के लिए KYC करवाना चाहते हैं, तो अब आपको न आधार नंबर शेयर करना होगा, न OTP देना होगा, न बायोमेट्रिक की झंझट रहेगी। UIDAI अब QR कोड और PDF फॉर्मेट पर बेस्ड एक नया डिजिटल सिस्टम ला रहा है, जो न सिर्फ प्रॉसेस को फास्ट और आसान बनाएगा, बल्कि आपकी प्राइवेसी भी पूरी तरह सुरक्षित रखेगा। आइए जानते हैं नया KYC सिस्टम कैसे काम करेगा, आपको क्या करना होगा, पुराने KYC प्रॉसेस में क्या खामियां थीं और किन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा?
अब KYC के लिए आधार नंबर या पर्सनल डिटेल्स शेयर करने की जरूरत नहीं होगी। UIDAI जोर दे रहा है QR कोड और PDF फॉर्मेट पर, जिससे पहचान तो होगी लेकिन जानकारी लीक नहीं होगी। पहले जहां XML फाइल डाउनलोड करनी पड़ती थी, अब उसकी जगह डिजिटल QR या PDF से काम चलेगा।
इसे भी पढ़ें- New Aadhaar App: अब नहीं होगी आधार कार्ड लेकर घूमने की जरूरत! जानें कैसे करेगा काम?
नया आधार केवाईसी अपडेट सिस्टम उन जगहों के लिए जबरदस्त होगा, जहां नेटवर्क नहीं होता, क्योंकि ऐसी जगहों पर OTP और बायोमेट्रिक आधारित KYC मुश्किल हो जाती है। अब QR बेस्ड केवाईसी से ग्रामीण इलाकों में भी बैंकिंग और सरकारी सेवाएं लेना आसान हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Aadhaar के नए नियम: कौन से 4 डॉक्यूमेंट अब जरूरी? बिना इनके लौटना पड़ेगा उल्टे पांव
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News