सार

New Aadhaar App: आधार कार्ड का नया ऐप लॉन्च! अब फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं। QR कोड और फेस ऑथेंटिकेशन से होगा वेरिफिकेशन, डेटा भी रहेगा पूरी तरह सेफ।

New Aadhaar App Launched: आधार कार्ड आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरी डॉक्यूमेंट्स है। यही वजह है कि सरकार इसकी अनिवार्यता को देखते हुए इस पर लगातार काम करती है। आधार कार्ड को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार 9 अप्रैल को एक नया App लॉन्च किया है। इसकी खासियत ये है कि अब आपको कहीं भी आधार कार्ड की ऑरिजिनिल कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल ये एप्लिकेशन बीटा वर्जन में है और UIDAI इसकी टेस्टिंग कर रहा है। बता दें कि सभी टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही इसे प्ले स्टोर पर जारी किया जाएगा. ऐसे में अगर कोई शख्स आपको फोन कॉल करके नया ऐप इंस्टॉल करने को कहता तो सतर्क रहें और ऐप हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें.

कैसे काम करेगा New Aadhaar App

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि नया आधार ऐप कैसे काम करेगा। वीडियो में एक QR कोड स्कैन कर फेस ऑथेंटिकेशन के जरिये कैसे इस प्रॉसेस को किया जाएगा, इसके बारे में बताया गया है। ट्वीट में अश्विनी वैष्णव ने लिखा- न्यू आधार ऐप फेस आईडी ऑथेंटिकेशन व्हाया मोबाइल ऐप। अब किसी भी तरह के फिजिकल कार्ड और फोटोकॉपी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

 

New Aadhaar App से क्या होगा फायदा?

- इस ऑथेंटिकेशन में यूजर की सिर्फ बेसिक जानकारी को ही शेयर किया जाएगा, जो सामनेवाले को चाहिए।

- अभी आधार कार्ड स्कैन कराने पर या फिर उसकी कॉपी देने पर उसमें छपी सारी डिटेल्स लीक हो जाती है।

- New Aadhaar App में यूजर्स की डेटा प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं होगा। मतलब आपके आधार कार्ड की डिटेल्स पूरी तरह सेफ रहेगी। यानी आपकी गोपनीय जानकारी किसी साइबर ठग या फ्रॉडस्टर तक नहीं पहुंचेगी।

- New Aadhaar App पर ऑथेंटिकेशन प्रोसेस से सामने वाले तक सिर्फ वही डिटेल पहुंचेगी, जिसकी उसे जरूरत है।

New Aadhaar App में क्या होगा खास ?

- New Aadhaar App में क्यूआर स्कैनिंग और फेस ऑथेंटिकेशन के जरिये ही आपका वेरिफिकेशन होगा।

- New Aadhaar App में आपकी परमिशन के बिना कोई डेटा शेयर नहीं होगा। यानी पूरी प्राइवेसी बनी रहेगी।

- कहीं भी वेरिफिकेशन के लिए ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट या फोटोकॉपी दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। होटल, एयरपोर्ट पर आधार जैसे दस्तावेजों की फोटोकॉपी नहीं देनी होगी।

- New Aadhaar App से तमाम तरह के स्कैम से लोग बचेंगे।