इन तीन गलतियों के वजह से Blast होता है AC! सावधान रहे नहीं तो होगा भारी नुकसान

Published : Jun 01, 2024, 07:20 PM IST
Ac Blast

सार

AC इस्तेमाल करते वक्त छोटी-छोटी चूक भी बड़े नुकसान का कारण बनती है। गर्मी के इस सीजन में AC की ब्लास्ट की कई घटनाएं सामने आई है। लेकिन आप इन तीन टिप्स को फॉलो करते है, आप इससे बच सकते है। 

टेक डेस्क. इस बार के गर्मी के सीजन में देश भर से एसी के ब्लास्ट होने के मामले सामने आए है। ऐसे में लोगों की चिंता बढ़ गई। आज हम आपको इन ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिससे आपके एसी की ब्लास्ट होने का खतरा कम हो सकता है। ऐसे में आप अपने आपको व परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

ऐसे में जानते है कि AC के इस्तेमाल के वक्त उसका कैसे इस्तेमाल करें कि उसमें ऐसी कोई समस्या न आए...

एसी का टेम्प्रेचर ऐसे सेट करें

AC का इस्तेमाल करते समय उसका तापमान काफी सोच समझकर सेट करना चाहिए। अक्सर ऐसा होता कि ज्यादा कूलिंग के लिए हम टेम्परेचर कम कर देते हैं, लेकिन इसका असर कंप्रेसर पर पड़ता है। इससे आपको ज्यादा कूलिंग मिल जाती है, लेकिन एसी में हमेशा खतरा बना रहता है। इसका सीधा असर आउटडोर से ज्यादा हीट भी निकलेगी। और एसी के ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाएगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि एसी को 24 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान नहीं होना चाहिए।

आउटडोर एसी को बाहर न रखें

AC की आउटडोर सेटिंग पर भी ध्यान देना चाहिए। इसके लिए एसी के बाहरी हिस्से को ज्यादा धूप में न रखें। धूप में रखने से कूलिंग कम होती है और आउटडोर भी ज्यादा गर्म हो जाता है। ऐसे में एसी के इंस्टॉलेशन के वक्त इसकी सेटिंग का पूरा ध्यान रखें।

वायरिंग का रखें ध्यान

AC के इंस्टॉलेशन के समय एसी की वायरिंग का ध्यान रखना चाहिए। कई बार स्पार्किंग विस्फोट में बदल सकती है। ऐसे में जब बी आप एसी को इंस्टॉल करवाएं तो इसकी वायरिंग का ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में आपका एसी खराब हो सकता है। शॉर्ट सर्किट सिर्फ एसी को खराब नहीं करेगा, बल्कि जान-माल को नुकसान पहुंचा सकता है। 

यह भी पढ़ें…

Alert ! इस नंबर से आए कॉल तो मत उठाना, वरना पड़ जाएगा पछताना, Trai की चेतावनी

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स