कहीं आपके घर में तो नहीं लगा AC Bomb? बरतें 5 सावधानियां

Published : Apr 17, 2025, 02:31 PM IST

AC Blast Mistakes and Precautions : चिलचिलाती गर्मी में AC की कूलिंग का अपना ही मजा है। लेकिन छोटी-छोटी गलितियां इसमें ब्लास्ट का कारण बन सकती हैं। हाल में ही लखनऊ-दिल्ली में AC ब्लास्ट की खबरें आईं। एक मौत भी हो गई। ऐसे में 5 गलतियों को अवॉयड करें। 

PREV
16
1. पुराना या डैमेज्ड वायरिंग सिस्टम

अगर आपके AC की वायरिंग पुरानी, कटी-फटी या हीटेड है, तो शॉर्ट सर्किट होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसलिए हर सीजन की शुरुआत में एक बार इलेक्ट्रिशियन से वायरिंग जरूर चेक करवा लें।

26
2. गलत वोल्टेज सप्लाई

AC को चलाने के लिए स्टेबल वोल्टेज जरूरी होता है। वोल्टेज फ्लक्चुएशन से कंडेंसर या मोटर खराब हो सकती है जो आग का कारण बन सकती है। हमेशा वोल्टेज स्टेबलाइज़र या सर्ज प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें।

36
3. खराब क्वालिटी का एक्सटेंशन बोर्ड

कई लोग सस्ते या लोकल एक्सटेंशन बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं। ये ज्यादा करंट संभाल नहीं पाते और ओवरहीट होकर ब्लास्ट कर सकते हैं। इसलिए ब्रांडेड और हैवी ड्यूटी एक्सटेंशन बोर्ड ही लगाएं।

46
4. रेगुलर सर्विसिंग का ना होना

अगर एयर कंडीशनर की सर्विसिंग समय पर नहीं होती, तो डस्ट, लीकेज या गैस जमने की वजह से मशीन पर लोड बढ़ जाता है। इससे बचनेके लिए हर 6 महीने में एक बार प्रोफेशनल सर्विस जरूर कराएं।

56
5. गैस लीकेज को नजरअंदाज करना

अगर एसी की कूलिंग अचानक कम हो जाए या अजीब सी स्मेल आए, तो ये गैस लीक का संकेत हो सकता है। गैस लीक इलेक्ट्रिक स्पार्क से मिलकर ब्लास्ट कर सकती है। इससे बचने के लिए तुरंत टेक्नीशियन बुलाकर चेक करवाएं।

66
AC ब्लास्ट न हो, क्या करें

हमेशा ISI मार्क वाले AC और पार्ट्स का ही इस्तेमाल करें, इंस्टॉलेशन प्रोफेशनल से ही कराएं, बच्चों को एसी स्विच से दूर रखें, रात में सोते समय टाइमर सेट करें, घर में फायर एक्सटिंग्विशर रखें, एसी में लोकल वायर या पार्ट्स का इस्तेमाल न करें और बंद कमरे में बहुत देर तक एसी न चलाएं।

Recommended Stories