कैंसर पेशेंट के इलाज के लिए AIIMS ने लॉन्च किया AI बेस्ड UPPCHAR ऐप, जानें इसके फीचर

Published : Feb 27, 2024, 09:23 AM ISTUpdated : Feb 27, 2024, 09:34 AM IST
AI Based App Uppchar In AIIMS

सार

AIIMS ने कैंसर पेशेंट के इलाज में मदद के लिए AI बेस्ड ऐप लॉन्च किया है। इसका नाम UPPCHAR है। इसकी मदद से मरीजों के हिस्ट्री और ट्रीटमेंट के रिकॉर्ड रखे जाएंगे। ऐसे में मरीजों को बेहतर रिजल्ट मिलने की उम्मीद है।

टेक डेस्क. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इस्तेमाल आम लोगों के जीवन में काफी बढ़ गया हैं। पढ़ाई से लेकर सरकारी कामों में एआई काफी मददगार साबित हो रहा है। इसी क्रम में अब देश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल के सिस्टम में एआई का इस्तेमाल शुरू हो गया है। दरअसल, कैंसर विभाग ने एक ऐप लॉन्च किया है। इसका नाम UPPCHAR है।

AI करेगा मरीजों की मदद

AIIMS के मरीजों के लिए यह AI बेस्ड ऐप काफी मददगार साबित होगा। इसकी मदद से पैथोलॉजी. रेडियोलॉजी और क्लिनिकल डिटेल्स रखी जाएगी। इसकी मदद से से पेशेंट की हिस्ट्री और ट्रीटमेंट दोनों में काफी मदद मिलेगी। AI  इसके डेटा सेव रहेगा। इससे मरीजों को बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

पुणे में सुपर कंप्यूटर में AI का कमाल

पुणे के एम्स के आईऑन्कोलॉजी का चरक 1 नाम का सर्वर झज्जर के पुणे स्थित राष्ट्रीय कैंसर नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के कैंपस में सुपर कंप्यूटर में रखा है। इसमें स्तन कैंसर से पीड़ितो का डेटा को थेरेपी से क्रॉस-रेफरेंस कर सकता है। इसका लक्ष्य 3 हजार कैंसर पेशेंट की जीनोम सिक्वेंसिंग करना है।

AI का एजुकेशन में इस्तेमाल

अमेरिका और कनाडा में AI की मदद से एजुकेशन पर फोकस किया जा रहा है। इससे स्टूडेंट्स को पढ़ाने और सिलेबस की जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। यह छात्रों में कॉन्फिडेंस बढ़ाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें…

जानें ChatGPT से कितना आगे देसी चैटबॉट 'हनुमान, कब होगा लॉन्च, क्या हैं खूबियां

ह्यूमन ब्रेन में चिप इंप्लांट सफल: दुनिया का पहला व्यक्ति कंप्यूटर का माउस सोच कर कंट्रोल कर ले रहा

PREV

Recommended Stories

किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !
Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!