सार
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अगले महीने चैट जीपीट की तरह एआई चैटबॉट हुनमान लॉन्च होगा। यह एआई चैटबॉट 11 भाषाओं में बात कर सकता है। यह एआई मॉडल अगले महीने यानी मार्च में लॉन्च होगा।
ऑटो डेस्क. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अगले महीने चैट जीपीट की तरह एआई चैटबॉट लॉन्च करने वाली है। इसका नाम हुनमान होगा। इस प्रोजेक्ट पर कंपनी 8 विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर काम कर रही है। इसे भारत जीपीटी ग्रुप नाम दिया गया है। कंपनी यह जानकारी मंगलवार को दी है। इस दौरान यहां पर एआई चैट बॉट का प्रेजेंटेशन भी किया गया।
11 भाषाओं बात करेगा ये एआई चैटबॉट
यह एआई चैटबॉट 11 भाषाओं में बात कर सकता है। इसके प्रेजेंटेशन के दौरान एक शख्स ने तमिल में एआई के साथ बात की और एक हैदराबाद के एक डेवलपर ने कंप्यूचर कोड लिखने के लिए इसका इसका इस्तेमाल किया।
अगले महीने होगा लॉन्च
यह एआई मॉडल अगले महीने यानी मार्च में लॉन्च होगा। इसे आईआईटी बॉम्बे, रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड और भारत सरकार की मदद से तैयार किया गया है।
इस एआई चैटबॉट के पास स्पीच-टू-टेक्स्ट कैपेबिलिटी
आईआईटी बॉम्बे के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के चेयरमैन गणेश रामकृष्ण ने कहा कि यग लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करेगा। इसके पास स्पीचसटू टेक्स्ट कैपेबिलिटी भी होगी।
चैटजीपीटी पहले से ही लोकप्रिय
अमेरिकी आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी ओपन एआई ने पहले ही एक एआई चैटजीपीटी बनाया है। इसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से दुनिया भर आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस और चैट बॉट्स पर चर्चाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़ें…
Deepfake से निपटने के लिए मेटा ने अपनाई ये नीति, जानें जुकरबर्ग का एक्शन प्लान
ह्यूमन ब्रेन में चिप इंप्लांट सफल: दुनिया का पहला व्यक्ति कंप्यूटर का माउस सोच कर कंट्रोल कर ले रहा