
Airtel Recharge Plan: फेस्टिव सीजन को देखते हुए सेल और ऑफर्स की बरसात हो रही है। अमेजन-फ्लिपकार्ट से लेकर ज्वेलरी तक आप बंपर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इसी बीच देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार एयरटेल ने भी ग्राहकों के लिए खास ऑफर का ऐलान किया है, जिसके बार में एयरटेल की साइट पर जानकारी साझा की गई है। अगर आप डेटा, इंटरटेनमेंट का मजा चाहते हैं तो इन पैक्स को विकल्प बना सकते हैं।
जो लोग 1GB से ज्यादा इंटरनेट चाहते हैं वह इस पैक को चुन सकते हैं। यहां पर डेटा संग अन्य कई लाभ भी मिलते हैं।
ये भी पढ़ें- BSNL 4G के टॉप 5 रिचार्ज प्लान्स: कम पैसों में फुल डेटा,अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा
409 रुपए वाला रिचार्ज प्लान ऊपर बताए गए प्लान से मिलता-जुलता है। हालांकि, यहां पर आपको डेटा ज्यादा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Redmi और Airtel का सुपर कॉम्बो ! नया स्मार्टफोन और 50GB डेटा फ्री
ये रिचार्ज उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिन्हें हर रोज 3-4GB डेटा की जरूरत पड़ती है। इसे चुनने के बाद टॉप-अप रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News