
Airtel Recharge with Free OTT : क्या आप जानते हैं कि अब सिर्फ एक रिचार्ज में आपको नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम लाइट (Amazon Prime Lite) और जियो सिनेमा हॉटस्टार (JioCinema Hotstar) जैसे OTT प्लेटफॉर्म का मजा फ्री में मिल सकता है? जी हां, एयरटेल ऐसे दमदार प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स लेकर आया है, जो न सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा देते हैं, बल्कि आपको फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी देते हैं। ये प्लान्स 1,000 रुपए से भी कम में आते हैं। तो अगर आप फिल्मों, वेब सीरीज और लाइव स्पोर्ट्स के शौकीन हैं, तो अब अलग-अलग सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है। एयरटेल के इन प्लान्स में आपको मिलेगा एक ही साथ ओटीटी का एक्सेस मिल जाएगा। जानिए कौन-सा प्लान है आपके लिए बेस्ट है?
डेटा- 5GB
वैलिडिटी- 30 दिन
OTT सब्सक्रिप्शन- JioCinema Hotstar
कॉलिंग- नहीं शामिल
इसे भी पढ़ें- Jio यूजर्स के लिए धमाका: UPI से पेमेंट पर पाएं ₹250 तक का कैशबैक, ऑफर 31 जुलाई तक
डेटा- 2GB डेली
कॉलिंग- अनलिमिटेड (लोकल + STD + Roaming)
OTT सब्सक्रिप्शन- JioHotstar
वैलिडिटी- 30 दिन
डेटा- 3GB हर दिन
OTT सब्सक्रिप्शन- Airtel Xstream Play Premium (22+ Apps)
कॉलिंग- अनलिमिटेड
वैलिडिटी- 28 दिन
डेटा- 2GB डेली
OTT सब्सक्रिप्शन- नेटफ्लिक्स (Basic) और JioHotstar Super
कॉलिंग- अनलिमिटेड
वैलिडिटी- 28 दिन
इसे भी पढ़ें- हर महीने के Recharge से मिलेगा छुटकारा, यहां देखें BSNL के 5 सस्ते सालाना पैक
डेटा- रोजाना 3GB
OTT सब्सक्रिप्शन: Amazon Prime Lite
कॉलिंग- अनलिमिटेड
वैलिडिटी- 56 दिन
डेटा- 2GB डेली
OTT सब्सक्रिप्शन- Airtel Xstream Play Premium (22+ OTTs)
कॉलिंग- अनलिमिटेड
वैलिडिटी- 84 दिन
ये प्लान्स उन यूजर्स के लिए सही हैं, जो नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम जैसे महंगे सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते, लेकिन फिर भी प्रीमियम डिजिटल कंटेंट देखना चाहते हैं और सिर्फ एक ही रिचार्ज में। OTT लवर्स के लिए ये एक कॉम्बो डील की तरह है, जिसमें एंटरटेनमेंट, डेटा और कॉलिंग सब कुछ शामिल है। अगर आप फैमिली के साथ कंटेंट देखना पसंद करते हैं या अकेले में अपना ओटीटी टाइम इंजॉय करना चाहते हैं, तो ये रिचार्ज प्लान्स आपके लिए सही हो सकते हैं।